कूड़े के ढेर में मिला लावारिस संदिग्ध कार,सीट जलने व खून का मिला निशान
वाहन में सवार प्रापर्टी डीलर लापता
शाहगंज,संकल्प सवेरा /जौनपुर कोतवाली क्षेत्र के अन्तर्गत प्रयागराज मार्ग स्थित निजामपुर गांव के कूड़ा डम्पिंग केंद्र में संदिग्ध कार पाये जाने से हडकंप मच गया। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने नम्बर के आधार पर मालिक को फोन लगाया। फिलहाल कार सवार प्रापर्टी डीलर लापता हैं। पुलिस ने कार को कोतवाली ला खड़ा कर लावारिस बरामदगी में मामला दर्ज किया है।
आजमगढ़ जनपद के फूलपुर थानान्तर्गत मुडियार गांव निवासी प्रापर्टी डीलर 40 वर्षीय आदिल उर्फ शहवाज पुत्र सहमदार लापता बताया जाता है। परिजनों के मुताबिक शाहवाज सोमवार की शाम घर से निकला था। रात नौ बजे तक परिजनों से उससे बात हुआ। फिर मोबाइल पर सम्पर्क नहीं हो सका। सुबह साढ़े सात बजे ग्रामीणों ने प्रभारी निरीक्षक सदानंद राय को फोन कर बताया कि एक एसयूवी कार जिसका नम्बर U P 50 BQ 9789 कूड़ा घर में संदिग्ध हाल में खड़ा है। मौके पर पहुंची पुलिस ने छानबीन किया तो पाया कि कार की पिछली सीट जलाने का प्रयास किया गया है।
वहीं गेट व फर्श पर खून के निशान भी पाया गया। परिजनों ने फूलपुर थाना में मामला दर्ज करा अनहोनी की आशंका जताई हैं।
सम्भावना जताई जा रही है कि आपसी रंजिश में प्रापर्टी डीलर की हत्या कर कार ठिकाने लगाने के लिए कूड़ा घर में जलाकर नष्ट करने की कोशिश की गई हो। हालांकि बरसात का मौसम होने से कार नहीं जल सका। जब तक खुलासा नहीं हो जाता तब तक कुछ भी नही कहा जा सकता। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।












