सुविधा शुल्क देकर बगल से ही निकल जाते है ओवरलोड वाहन लोगो में बढ़ रहा आक्रोश
गौराबादशाहपुर (जौनपुर) 01 सितम्बर
स्थानीय थानान्तर्गत गौराबादशाहपुर पुलिस चौकी पर आये दिन हेलमेट मास्क इत्यादि के नाम पर हो रही चेकिंग में दोपहिया वाहन चालको का उत्पीड़न किया जा रहा है जबकि वहीं पर सुविधाशुल्क लेकर ओवरलोड वाहनो को छोड़ दिया जा रहा है जो कि गौराबादशाहपुर बाजार में जाम की वजह बन जाते है।
गौराबादशाहपुर पुलिस चौकी पर लगभग रोजाना चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है जो कि वास्तव में पुलिस द्वारा की जा रही एक अच्छी पहल है ताकि लोगो को सुरक्षित यातायात के लिये जागरूक किया जा सके परन्तु चेकिंग के नाम पर वाहन चालकाें खासकर के दोपहिया वाहन चालको के कागजो में जरा सी कमी मिलने पर या फिर हेलमेट न पहनने या मास्क के बजाय गमझा प्रयोग करने पर इन वाहन चालको के साथ गौराबादशाहपुर पुलिस अपराधियो जैसा व्यवहार करने लगती है तथा सबसे पहले ऐसे वाहन चालाको के वाहन को खड़ा करवाकर उनकी चाभियां जब्त कर ली जा रही है।
फिर शुरू हो जाता है मोल भाव का खेल या फिर धड़ल्ले से भारी भरकम राशि की ऑनलाइन चालान काट दी जाती है। ऐसे में गौराबादशाहपुर बाजार में अपने आवश्यक कामो से या जरूरी दवा लेने आये लोगो को काफी परेशानियां उठानी पड़ रही है। पुलिस एक तरफ तो जहां ऐसे वाहन चालको का मुस्तैदी से चालान काट रही है वही ओवरलोड वाहनो जैसे सब्जी लड़ी पिकअप, ओवरलोड ट्रक इत्यादि को सुविधाशुल्क लेकर नजर अंदाज कर दिया जाता है
जिसकी वजह से ये भारी भरकम ओवरलोड वाहन बाजार में जाम की वजह बन जा रहे है। पुलिस की इस कार्यप्रणाली से लोगो में काफी रोष व्याप्त है तथा कुछ लोगो ने एसपी के यहां प्रार्थनापत्र देने की बात भी कही है।












