खूनी संघर्ष में दोनो पक्षो से एक दर्जन हुए घायल, दो गावो में तनाव की स्थिति
गौराबादशाहपुर(जौनपुर) 8 जून बीती देर रात को गौराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के दो गांवों के बीच क्रिकेट खेलने के दौरान हुए झगड़े को लेकर खूनी संघर्ष हो गया, जिसमें दोनों पक्षो से एक दर्जन लोग घायल हो गए। मौके पर पहुची पुलिस ने सभी घायलों को एम्बुलेंस से जिला अस्पताल भिजवाया।
जानकरी के अनुसार गौराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के राजेपुर व कबिरुद्दीनपुर गांव के युवकों के बीच 500 रूपये का क्रिकेट मैच रखा गया था। रविवार को दोपहर में दोनो गांवों के बच्चे राजेपुर गांव के मैदान में क्रिकेट खेले। क्रिकेट के बाद विजेता राशि 500 को लेकर दोनो टीमो में झगड़ा हो गया। उस समय तो मामला शांत दोनो गांवों के बच्चे अपने – अपने घर चले गए लेकिन देर रात को इसी झगडे को लेकर दोनो गांवों के लोग आमने सामने हो गए।
कबीरुद्दीनपुर गांव के लोग राजेपुर गांव पहुच गए। दोनो गांवो के बीच मे तू – तू मैं – मैं होते होते जमकर लाठी डंडे चलने लगे और जमकर खूनी संघर्ष हुआ। इस खूनी संघर्ष में राजेपुर गांव के त्रिभुवन राम (50) भुवन (40) कमला देवी (42) कुंवर राम (52) राम वृक्ष (45) विकास कुमार (30) गोपाल (22) अमन (19) दूसरे पक्ष कबीरुद्दीनपुर गांव से सोमारू सोनकर (50) राजेन्द्र सोनकर (45) रिंकू सोनकर (25) राम करन (30) घायल हो गए। जिसमे राजेपुर प्रथम पक्ष से घायल त्रिभुवन, कमला, भुवन व गोपाल का सिर फट गया है तथा हाथ मे फैक्चर हो गया है। सूचना पर मौके पर पहुचे प्रभारी निरीक्षक गौराबादशाहपुर ने 108 एम्बुलेंस से सभी घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल व सीएचसी चोरसंड गौराबादशाहपुर भिजवाया, जहां पर सभी का उपचार चल रहा है। उक्त मामले को लेकर दोनो गांवों में तनाव की स्थिति बनी हुई है। इस संदर्भ में पूछे जाने पर प्रभारी निरीक्षक गौराबादशाहपुर राम बहादुर चौधरी ने बताया कि दोनों गावो के बच्चों के बीच क्रिकेट मैच के दौरान हुए झगड़े में देर शाम को मार पीट हो गई थी। मौके पर पहुचकर सभी को इलाज के लिए जिला अस्पताल भिजवाया गया। तनाव का माहौल देखते हुए गांव में कांस्टेबल लगा दिए गए है। अभी सभी अपना इलाज करवा रहे है, इसलिए किसी पक्ष से तहरीर नही मिली है। तहरीर मिलने पर विधिक कार्रवाई की जाएगी।