बबुरा दुबरीनाथ सई नदी में दो किशोर डूबे, मल्लाहों ने एक को बचाया
संकल्प सवेरा,नौपेड़वा(जौनपुर) बक्शा थाना क्षेत्र के बबुरा गांव स्थि दुबरीनाथ मन्दिर सई नदी में नहाने के दौरान दो किशोर डूब गए। थोड़ी दूर पर मौजूद एक मल्लाह के अथक प्रयास के बाद एक किशोर को बचाते हुए अस्पताल भेज दिया गया। जबकि डूबे दूसरे किशोर को बचाने के लिए गोताखोरों की टीम प्रयास में लगी रही।
मंगलवार को थाना क्षेत्र के बेलापार गांव निवासी 15 वर्षीय प्रियांशू गौतम पुत्र विनोद कुमार गौतम तथा उटरुखुर्द गांव निवासी 16 वर्षीय सन्दीप गौतम पुत्र शत्रुहन गौतम घर से दो किलोमीटर दूर करीब दो बजे दुबरीनाथ मन्दिर दौड़ने गए थे। दौड़ के पश्चात दोनो किशोर नदी नहाने लगे।
उसी दौरान दोनों गहरे पानी में चले गए। डूबते देख समीप स्थित लल्लर नाविक की निगाह पहुँची तो तुरंत वह नदी में कूद पड़ा। नाविक द्वारा सन्दीप को बाहर निकाल लिया गया जबकि प्रियांशू घटना के तीन घण्टे बाद भी नही निकाला जा सका था।
सूचना में बक्शा थाने की फोर्स, जिला पंचायत सदस्य महेन्द्र कुमार यादव सहित सैकड़ो लोगो की भीड़ एकत्रित रही। सूचना पर स्थानीय गोताखोरो तथा भकड़ी गांव के युवाओं द्वारा खोजबीन जारी है।












