Jaunpur जिलाधिकारी कार्यालय व आसपास का इलाका एक तेज आवाज से दहल उठा, लोग किसी अनहोनी घटना होने से शंसकित हो उठे।
यह धमाका भारी बारिश के कारण जिला पंचायत की दो दुकानो का बरजा धराशायी होने के कारण हुआ, मलबे के चपेट में आयी एक चाय,जलपान की दुकान क्षतिग्रस्त हो गयी। संयोग अच्छा था उस समय वहां पर कोई व्यक्ति मौजूद नही अन्यथा भारी जनहानी हो सकती थी।
आज दोपहर शुरू हुई झमाझम बारिश से जहां किसानों के चेहरे खिल उठे, वही गर्मी से बेहाल आमजन को थोड़ी राहत मिली। इसी बीच जिलाधिकारी कार्यालय के ठीक समाने जिला पंचायत भवन का बारजा अचानक धराशायी हो गया। उसके मलबें से नमस्ते नामक होटल का टीन सेड व भठ्ठी क्षतिग्रस्त हो गया।
अचानक बरजा धराशायी होने की आवाज से पूरा इलाका दहल गया। अचानक तेज धमाके के साथ हुई आवाज से लोगों ने सोचा कही आकाशीय बिजली गिरी है।