शार्ट सर्किट से लगी आग से दो रिहायशी छप्पर जलकर खाक
छप्पर में रखा घरेलू सामान भी जलकर राख
खुटहन(जौनपुर),संकल्प सवेरा क्षेत्र के तिलवारी गॉव में शनिवार की दोपहर दलित बस्ती में विद्युत शार्ट सर्किट की वजह से लगी आग से दो रिहायशी छप्पर व उसमे रखा घर गृहस्थी का सामान जलकर राख हो गया। आस पास के लोगों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
गॉव निवासी हीरालाल गौतम तथा महेंद्र गौतम का अगल बगल घर है। दोनों ही घर के लोग सुबह से खेतों में काम करने गये थे। दोपहर में अचानक हीरालाल के छप्पर से आग की लपटें उठने लगी। कुछ ही देर बाद आग ने विकराल रूप धारण कर पड़ोसी महेंद्र गौतम के छप्पर को भी आगोश में ले लिया। आस पास के लोग जब तक आग पर काबू पाते तब तक दो रिहायशी छप्पर, उसमे रखी साइकिल, उपल आदि घरेलू सामान जलकर राख हो गया। गृहस्वामी हीरालाल ने बताया कि विद्युत शार्ट सर्किट की वजह से आगलगी की घटना हुई। उन्होंने करीब 25 हजार रुपये मूल्य के सामान की नुकसान की बात बतायी। समाचार लिखे जाने तक राजस्व विभाग का कोई अधिकारी/कर्मचारी घटनास्थल पर नही पहुच सका था।












