बरसठी : कुंभमेला 2019 में बेहतर सेवा देने के लिये बरसठी थाना के दो पुलिसकर्मियों को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मेडल और प्रसस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बरसठी थाना में तैनात सिपाही सत्य प्रकाश यादव तथा सतीश मौर्या को कुम्भ मेला में अपनी बेहतर सेवा प्रदान करने के लिये
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मेडल और प्रसस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।
मुख्यमंत्री द्वारा भेजा गया मेडल और प्रसस्ति पत्र थानाप्रभारी मुन्नाराम धुसिया की उपस्थिति में पुलिस लाइन में पुलिस अधीक्षक जौनपुर अशोक कुमार ने सौंपा ।
आज थानाप्रभारी ने दोनों सिपाहियों को सभी उपनिरीक्षक, तथा सिपाहियों के बीच मिठाई खिलाकर दोनो सिपाहियों को बधाई दिया तथा कहा कि मैं सभी सिपाहियों को अपने अपने क्षेत्र में में बेहतर और त्वरित सेवा के लिये धन्यवाद देता हूँ और उम्मीद करता हूँ कि जहां भी रहे अपनी बेहतर सेवा से इसी तरह से पुरस्कार प्राप्त करते रहें।











