पैसे के लेन देन को लेकर दो पक्षों में हुई मारपीट, तीन घायल
गौराबादशाहपुर,संकल्प सवेरा।गौराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के गजना गांव के नट बस्ती निवासी सलमान व जलील जो कि आपस मे सगे पड़ोसी है। मोटर साइकिल बनवाने के दौरान लिए गए उधार पैसे को मांगने लेकर विवाद हो गया। आरोप है कि सलमान को मोटर साइकिल बनवाने के लिए जलील ने उधार पैसे दिया था।
रविवार को सुबह लगभग दस बजे जलील अपना उधार पैसा सलमान से मांगने लगा तो इसी बात पर दोनों पक्षों में जमकर मारपीट हो गई। जिसमे एक पक्ष से सलमान 41 साबिरा 25 व दूसरे पक्ष से जलील 40 चोटिल हो गए। एक पक्ष द्वारा दी गई सूचना पर मौके पर पुलिस पहुच गयी।