बाइक व साइकिल सवार की कार की टक्कर में दो की मौत ग्रामीणों ने सड़क पर लगाया जाम
संकल्प सवेरा। शाहगंज कोतवाली क्षेत्र के अन्तर्गत अलग-अलग स्थानों पर सड़क दुघर्टना में बाइक सवार कुत्ता बचाने के चक्कर में सड़क के किनारे गढ्ढे में गिरने से मौत हो गई। वहीं बड़ागांव के समीप साइकिल सवार किशोर की कार की चपेट में आने से मौत हो गई।सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों शव को कब्जे में ले पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
क्षेत्र के ताखा पूरब गांव निवासी 45 वर्षीय विनोद कुमार गुप्ता पुत्र मुंशी लाल गुप्ता रविवार की रात शाहगंज से बाइक से घर लौट रहे थे कि गौशाला के समीप सामने कुत्ता बचाने के चक्कर में बाइक अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे गढ्ढे में चले जाने से विनोद की मौके पर मौत हो गई। वहीं बड़ागांव के बाबू का पूरवा गांव निवासी 16 वर्षीय शनि कुमार पुत्र लालचंद बीती रात साइकिल से बड़ागांव से घर आ रहा था कि शाहगंज की तरफ से जा रही तेज रफ्तार अनियंत्रित कार की चपेट में आने से मौके पर ही मौत हो गई।
वहीं कार चालक मौके से कार छोड़कर फरार हो गया। सूचना पर मौके पर पहुंचे परिजनों ने शव को सड़क पर रख कर चक्का जाम कर दिया। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों को समझा बुझाकर चालक के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया। वहीं पुलिस ने दोनों शव को कब्जे में ले पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।












