शाहगंज सड़क दुघर्टना में मासूम समेत दो की मौत एक गंभीर
संकल्प सवेरा,शाहगंज / जौनपुर कोतवाली क्षेत्र के अन्तर्गत अलग-अलग स्थानों पर हुए सड़क दुघर्टना में बाइक व डी सी एम की भिड़ंत में एक युवक की मौत अरंद गांव में बाइक की चपेट में आने से मासूम की मौत व चिरैया मोड़ पर बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया।
क्षेत्र के बड़ागांव बाजार में बीती रात शाहगंज से घर जा रहें सरपतहा थाना क्षेत्र के भूसौडी गांव निवासी 35 वर्षीय देवी दयाल दूबे पुत्र दुर्गा प्रसाद दूबे अपने बाइक से जा रहे थे कि सुल्तानपुर की तरफ से आ रही तेज रफ्तार डी सी एम संख्या P B 03 BD5436 की चपेट में आने से गंभीर रूप से घायल हो गए।
मौके पर मौजूद लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल युवक को इलाज हेतु राजकीय चिकित्सालय लाये। जहां पर चिकित्सकों ने युवक को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को कब्जे में ले पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
वहीं अरंद गांव में रविवार की शाम घर के बाहर खेलने के दौरान बाइक की चपेट में आने से अरंद गांव निवासी अहिया मिर्जा का सात वर्षीय पुत्र अयान गंभीर रूप से घायल हो गया।परिजन घायल को इलाज हेतु राजकीय चिकित्सालय में भर्ती कराया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद मासूम की हालत गंभीर देख जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया गया। जहां सोमवार को इलाज के दौरान अयान की जिला चिकित्सालय में मौत हो गई।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं सोमवार की देर रात क्षेत्र के ताखा पश्चिम गांव निवासी 25 वर्षीय पंकज गौतम पुत्र स्व हरि नारायण गौतम बाइक से घर जा रहें थे कि चिरैया मोड़ के समीप अज्ञात वाहन की चपेट में आने से गंभीर रूप से घायल हो गए।
मौके पर मौजूद लोगों ने परिजनों को सूचना दे इलाज हेतु राजकीय चिकित्सालय में भर्ती कराया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद उक्त घायल की हालत गंभीर देख जिला चिकित्सालय के लिए रेफर कर दिया गया।












