ट्रेन से कटकर दो युवतियों की मौत
संकल्प सवेरा,नौपेड़वा(जौनपुर) बक्शा थाना क्षेत्र के उचौरा गांव के समीप ट्रेन से कटकर दो अज्ञात युवतियों की मौत हो गई। रविवार दोपहर 2 बजे घटी घटना से ग्रामीण स्तब्ध है।
सूचना पर पहुँची पुलिस शव को कब्जे में लेते हुए अज्ञात की जानकारी में जुट गई है। घटना के समीप रेलवे लाइन पर चढ़ने के दौरान सूट पहनी एक 20 वर्षीय तथा दूसरी करीब 25 वर्षीय युवती ट्रेन की चपेट में आ गई।
जिससे मौके पर दोनों की मौत हो गई। ग्रामीणों की सूचना पर पहुँची पुलिस ने पहुँच शव को कब्जे में लेते हुए पटरी से हटवाया। फिलहाल पुलिस शव के शिनाख्त में लगी हुई है।












