पंचायत चुनाव के बाद लपरी गांव में दर्जन भर लोगों की मौत
मरने वालों ने अधिकांश महिलाएं। स्वास्थ्य विभाग बेपरवाह
सरायख्खाजा,संकल्प सवेरा जौनपुर। शाहगंज सोंधी विकास खंड के लपरी गांव मे त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के बाद से अब तक दो दर्जन लोगों के सांस फूलने तथा बुखार व पेट दर्द से मरने की खबर है। लेकिन जांच पड़ताल करने व बिमारी से जुझते लोगों के लिए स्वास्थ्य विभाग ने कोई कदम नहीं उठाया है बेपरवाह स्वास्थ्य विभाग नजर नहीं आ या। बताया गया है कि15 अप्रैल पंचायत चुनाव के बाद लपरी गांव में आज14 अप्रैल तक कुल लगभग 2 दर्जन लोगों के सांस फूलने तथा बुखार व पेट में मरोड़ दर्द से मर चुके हैं।यह सिलसिला धीरे-धीरे चालू हैं। गांवों में आशा बहुओं एवं आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिकाओ ने भी अपनी महत्वपूर्ण भूमिका को नहीं निभाया यदि इन सभी साथियों ने स्वास्थ्य विभाग को समय से जानकारियां दी होती तो शायद कुछ के जान को बचाया जा सकता था। इस संवाददाता ने खबर की पुष्टि के लिए गांव में गया तो बताया गया कि पंचायत चुनाव के बाद से मरने वालों का सिलसिला जारी हो गया। जिसमें रामबरन विन्द की की45 वर्षीय पत्नी राम आचल राजेन्द्र प्रसाद भगवान दास पलालू खां की पत्नी कादीर खां की पत्नी बृजलाल विन्द इरशाद अहमद रफीक कुरैशी बांकेलाल गुप्ता पूरनराम राम अचल राम शामिल है।इतने लोग और मरने वालों मे शामिल है। मरने वालों में अधिकतर एक विशेष समुदाय वर्ग के अलावा दलित जाति के है। ग्रामीणों ने बताया कि गांव में चुनाव के तीसरे दिन से लोगों के सांस फूलने तथा पेट में मरोड़ दर्द व बुखार के लक्षण थे और एक माह के अंन्दर औसतन हर रोज एक से दो लोगों की मौत हो जाती थी।कभी कभी तो यह आंकड़ा तीन तक पहुंच जाता था। लपरी गांव में कुल जनसंख्या बारह हजार के पास है जो सात मजरे में फैला हुआ है और65 सौ मतदाता हैं जो चुनाव में अपने मताधिकार का प्रयोग किया उनकी संख्या35 सौ है जो सुबह से रात साढ़े दस बजे तक मतदान के लिए लाईनों में लगे हुए थे।इस संबंध में नवनिर्मित प्रधान इरशाद अहमद ने बताया कि गांव में मरने वालों की संख्या दो दर्जन से अधिक है।कोई भी जिम्मेदार इस संबंध में जानकारी लैने नही आया। लपरी गांव में कुल जनसंख्या में लगभग आधी आबादी मुस्लिम समुदाय की हैं यादव बिन्द के अलावा दलित जाति की अच्छी खासी संख्या में हैं। प्रधान पद के उम्मीदवार रहे महेश विन्द राजेश यादव तथा भोला यादव एवं क्षेत्र पंचायत सदस्य के उम्मीदवार हाशिम अहमद ने बताया है कि इन मौतों से आज भी जिम्मेदार लोग बेखबर है और इसकी जांच पड़ताल करने की जरूरत है।अब देखना यह है कि जिम्मेदार विभाग की आंख खुलती है या फिर ढांक के तीन पांत ही होता है।जिला पंचायत के वार्ड11 के नव निर्वाचित सदस्य राजेन्द्र प्रसाद जायसवाल ने प्रशासन का ध्यान दिलाते क्षेत्र के ग्रामीण इलाकों में विशेष अभियान चलाकर इस विमारी की रोकथाम की जाय।