ट्रैक्टर की चपेट में आने से दो बाइक सवार की मौत
संकल्प सवेरा सुजानगंज( जौनपुर) थाना
क्षेत्र के हरईपुर के पास ट्रैक्टर के चपेट में आने से बाइक पर सवार दो लोगो की मौत हो गई।मौके पर से ट्रैक्टर चालक फरार हो गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार कुधुवा सिंगरामऊ के निवासी सतीश पुत्र गंगाराम उम्र 20वर्ष तथा उसका चचेरा भाई सतीश पुत्र किशन लाल उम्र 21वर्ष अपने घर से पोखरा स्थित अपने ननिहाल श्याम नयन के घर आ रहे थे।जैसे ही वे दोनो हरईपुर के पास पहुंचे सामने से आ रही तेज रफ्तार के ट्रैक्टर जिस पर ईट लदा था, इन दोनो को कुचलते हुए आगे बढ़ गया।इन दोनो को सामुदायिक स्वास्थ केंद्र सुजानगंज लाया गया जहा पर दोनो को मृत घोषित कर दिया गया।मौके पर से ट्रैक्टर का ड्राइवर भाग गया।मौके पर पहुंची पुलिस ट्रैक्टर और बाइक को थाने पर लाई।थाने पर तहरीर दी जा चुकी है पुलिस आवश्यक कार्यवाही में जुटी|