चोरी के मोटरसाइकिल तथा तमंचा कारतूस के साथ दो गिरफ्तार
संकल्प सवेरा,गौराबादशाहपुर (जौनपुर) गौराबादशाहपुर पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान दो शातिर बदमाशों को बृहस्पतिवार को गिरफ्तार करने में सफलता पाई उनके पास से चोरी की मोटरसाइकिल तथा तलाशी के दौरान 303 बोर का तमंचा व एक जिंदा कारतूस बरामद हुआ। विधिक कार्यवाही करते हुए पुलिस ने दोनों अभियुक्तों को चालान कर जेल भेज।
थानाध्यक्ष विक्रम लक्ष्मण सिंह ने बताया कि वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश के अनुसार वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था। गौराबादशाहपुर क्षेत्र के कुकुहां मोड़ के पास मोटरसाइकिल पर आ रहे दो संदिग्ध लोगों को रोका गया। तलाशी ली गई तो उनके पास से तमंचा और कारतूस बरामद हुआ।
पकड़ा गया अभियुक्त रमेश प्रजापति पुत्र रामजीत प्रजापति निवासी चौकी पिलखुआ थाना गौराबादशाहपुर तथा रवि राजभर पुत्र रमेश राजभर निवासी बिथार थाना गौराबादशाहपुर का निवासी है।













