मछलीशहर ।स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के बरईपार कोट में मारपीट के दौरान लाइसेंस असलहे का दुरुपयोग करने के आरोप में पुलिस ने दो लोगो को गिरफ्तार कर कार्रवाई में जुट गई। बताते है कि उक्त गाव निवासी मनोज कुमार सिंह पुत्र विजय प्रताप सिंह के घर पर बच्चो बच्चो में वाहन पास कराने की बात को लेकर तीन अगस्त को रात में गाली गलौज एंव मारपीट हो गई थी। इस दौरान विपक्षी ने आरोप लगाया कि रणन्जय सिंह, धनन्जय सिंह, सिद्धार्थ विक्रम,पार्थ विक्रम सिंह द्वारा लाठी डण्डा एंव चैन से मारा पीटा गया।मारपीट के दौरान जब परिजन पहुँचे तो उन लोगो को भी मारपीट कर घायल कर दिया गया।पीड़ित ने आरोप लगाया कि घटना के बाद जब कोतवाली जाने के लिए जब तैयार हुआ तो रणन्जय सिंह ने अपने चाचा सुरेन्द्र प्रताप सिंह पुत्र गजबहादुर सिंह की लाईसेन्सी दो नाली बन्दूक से दो हवाई फायर कर दिया। वादी मनोज कुमार सिंह की तहरीर पर देर रात कोतवाली पुलिस ने धारा 323,504,286 व 5/25(1-A) के तहत मुकदमा पंजीकृत कर अभियुक्तगण रणन्जय सिंह व धनन्जय सिंह को गिरफ्तार करते हुए लाईसेन्सी दो नाली बन्दूक बरामद कर कार्रवाई में जुट गई।