चंदवक, जौनपुर।क्षेत्र के बीरीबारी गांव में महिला की पिटाई से हुई मौत के मामले में दो आरोपियों को पुलिस ने पतरही बाजार से मुखबिर की सूचना पर गिरफ्तार कर चालान न्यायालय भेज दिया।

गौरतलब हो कि एक पखवाड़ा पूर्व बीरीबारी गांव निवासी अशोक की पत्नी सरोज को पड़ोसी दबंगों ने खड़ंजे के विवाद में बुरी तरह मारकर घायल कर दिया था जिसका एक सप्ताह पूर्व इलाज के दौरान मृत्यु हो गई थी
।उस मामले में अशोक की तहरीर पर पुलिस ने चार लोगों के विरुद्ध आईपीसी की धारा 304,308,325,323,504,427 में मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश कर रही थीं।शुक्रवार सुबह थानाध्यक्ष दिग्विजय सिंह हमराहियों संग उसमें से दो आरोपियों चंद्रशेखर व भारत भूषण पुत्र बसंता निवासी बीरीबारी को मुखबिर की सूचना पर पतरही से गिरफ्तार कर चालान न्यायालय भेज दिया।












