Sameer Sharma Suicide: समीर शर्मा (Sameer Sharma) ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. पुलिस फिलहाल सुसाइड नोट की तलाश कर रही है. समीर शर्मा ने सीरियल ‘ये रिश्ते है प्यार के’, ‘कहानी घर घर की’, ‘लेफ़्ट राइट लेफ़्ट’, ‘इस प्यार को क्या नाम दूं’ में काम किया था.
मुंबई. सुशांत सिंह राजपूत का केस अभी सुलझा भी नहीं कि टीवी जगत से एक बार फिर एक दुखद खबर सामने आ रहे हैं. जाने-माने टीवी अभिनेता समीर शर्मा (Sameer Sharma) ने आत्महत्या (Sameer Sharma Suicide) कर ली है. जानकारी के मुताबिक, 44 वर्षीय समीर शर्मा ने फांसी लगाकर जान दे दी है. उनकी लाश मलाड पश्चिम में अहिंसा मार्ग स्थित नेहा सीएचएस अपार्टमेंट में फंदे से लटकी मिली है. इसकी सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच चुकी है. फोरेंसिक टीम को भी बुला लिया गया है. सुसाइड के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है.
समीर शर्मा ने सीरियल ‘ये रिश्ते है प्यार के’, ‘कहानी घर घर की’, ‘लेफ्ट राइट लेफ्ट’, ‘इस प्यार को क्या नाम दूं’ जैसे मशहूर टीवी सीरियल में काम कर चुके हैं. समीर शर्मा का शव बुधवार (05 अगस्त) रात को मलाड पश्चिम में अहिंसा मार्ग स्थित नेहा सीएचएस बिल्डिंग में अपने घर पर फांसी पर लटका हुआ पाया गया था. मलाड पुलिस के मुताबिक, समीर ने इसी साल फरवरी में अपार्टमेंट किराए पर लिया था. रात को ड्यूटी के दौरान सोसाइटी के चौकीदार ने शव को देखा, इसके बाद उसने घटना के बारे में सोसाइटी के दूसरे लोगों को बताया. शव की स्थिति को देखते हुए, पुलिस को संदेह है कि अभिनेता ने एक दिन पहले आत्महत्या कर ली थी. पुलिस को कमरे से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है.












