ट्रक ने रौदा, बाइक सवार भाई की मौत बहन की हालत गंभीर
खुटहन,संकल्प सवेरा, (जौनपुर)29 मई।रामनगर बाजार के पास प्रयागराज वाया शाहगंज राजमार्ग पर बुधवार को ट्रक की चपेट में आकर बाइक सवार भाई की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।बाइक पर सवार उसकी छोटी बहन गंभीर रूप से घायल हो गई। दुर्घटना के बाद चालक ट्रक छोड़ कर मौके से फरार हो गया। जिसे पुलिस ने कब्जे में ले लिया है। आवश्यक कार्रवाई के बाद पुलिस ने शव को अंत्य परीक्षण हेतु भेज दिया।
![](https://sankalpsavera.com/wp-content/uploads/2024/05/IMG_20240517_214759-1-234x300.jpg)
आजमगढ़ जिले के पवई थाना क्षेत्र के मिल्कीपुर गांव निवासी 28 वर्षीय अवधेश कुमार यादव का ननिहाल इमामपुर गांव के राजकुमार यादव के यहां है। वह मंगलवार को अपनी छोटी बहन प्रीती के साथ ननिहाल आया था। जहां से दूसरे दिन बहन के साथ बाइक से प्रयागराज जा रहा था। बताया जाता है कि दोनों वहीं से सिविल सेवा की तैयारी कर रहे थे।उक्त बाजार के पास सामने से आ रही ट्रक की चपेट में आकर भाई सड़क पर दायीं तरफ गिर गया। ट्रक का पहिया उसे रौंदते हुए निकल गया। बायीं तरफ गिर जाने से बहन की जान बच गई। मौके पर जुटे ग्रामीणों ने उन्हें अस्पताल भेजवाया। जहां चिकित्सकों ने अवधेश को मृत घोषित कर प्रीती को बेहतर उपचार हेतु जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पीएम हेतु भेज दिया। मृतक के मामा राजकुमार यादव की तहरीर पर अज्ञात ट्रक चालक के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का केस दर्ज कर लिया गया।