ग्राम पंचायत बामी के प्रवेशद्वार के पास पलटी ट्रक
संकल्प सवेरा, जौनपुर। ग्राम पंचायत बामी के महाराणा प्रताप प्रवेशद्वार से लगभग 100 मीटर पहले बंधवा – कुंवरपुर मार्ग पर रविवार की अलसुबह एक ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गई। ड्राइवर ने बताया कि वह अकेले ट्रक को चला रहा था।
ट्रक अचानक आये मोड़ पर बबूल की झाड़ियों के झुरमुट के बीच समझ नहीं पाया और सड़क के दूसरे किनारे पर बड़े बबूल के पेड़ के पेड़ से टकरा कर उसे उखाडते हुये खाई में पलट गयी। ड्राइवर के अनुसार इस दुर्घटना में वह बाल – बाल बच गया। आपको बताते चलें कि ब्लाक और जिले स्तर से बार -बार ग्रामीण सफाई कर्मचारियों को निर्देशित किया जाता है
कि ऐसी झाड़ियां जो सार्वजनिक मार्गों के किनारे उगी हुई हैं उनकी छटाई कर दी जाये किन्तु इस कार्य की पर्याप्त मानीटरिंग न किये जाने के कारण वे ऐसी झाड़ियों की कटाई छंटाई में उदासीनता बरती जाती हैं। बरसात के मौसम में यह समस्या और बढ़ जाती है। बंधवा -कुंवरपुर सड़क भी इस समय अत्यंत जर्जर स्थिति में है।
मछलीशहर रायबरेली राष्ट्रीय राजमार्ग तक की पहुंच के लिये 8 किलोमीटर की सड़क शार्ट कट मानी जाती है। बंधवा बाजार से मछलीशहर होते हुये कुंवरपुर तक पहुंचने के लिए वाहनों को 16 किलोमीटर की दूरी तय करनी पड़ती है।












