जौनपुर में ट्रक ने ट्रैवलर को मारी टक्कर आंध्र प्रदेश के 10 श्रद्धालु घायल
संकल्प सवेरा,जौनपुर। लखनऊ-वाराणसी राष्ट्रीय राजमार्ग पर सीहीपुर के श्री कृष्णा इंटरनेशनल स्कूल के पास एक भयानक सड़क हादसा हुआ। जानकारी के अनुसार, पर्यटकों को ले जा रहे फोर्स ट्रैवलर वाहन को पीछे से एक तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मार दी, जिससे कई यात्री घायल हो गए।
दुर्घटना ओवर ब्रिज के पास हुई। वीडियो फुटेज में दुर्घटना के बाद की भयावह स्थिति दिखाई गई है, जिसमें सड़क पर वाहन के पुर्जे और मलबा बिखरा पड़ा है। दुर्घटनाग्रस्त सफेद रंग की फोर्स ट्रैवलर “R.S. Tour & Travels” के नाम से थी। वाहन में सवार यात्री आंध्र प्रदेश के बताए जा रहे हैं और वे धार्मिक या पर्यटन यात्रा पर थे।
स्थानीय लोगों के अनुसार टक्कर इतनी भीषण थी कि वाहन में सवार लगभग सभी यात्रियों को चोटें आई हैं। फुटेज में कई यात्रियों को सड़क किनारे या डिवाइडर पर बैठे या लेटे हुए देखा जा सकता है, जो दर्द और सदमे में हैं। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि यह हादसा तब हुआ जब पीछे से आ रहे ट्रक ने ट्रैवलर वाहन को टक्कर मारी। संभावना जताई जा रही है कि ट्रक चालक की लापरवाही या अचानक ब्रेक लगाने / मोड़ने के कारण यह दुर्घटना हुई।
हादसे की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को नजदीकी चिकित्सा केंद्र भेजा। पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को हटाकर यातायात बहाल किया और फरार ट्रक चालक की तलाश शुरू कर दी। यह दुर्घटना राष्ट्रीय राजमार्गों पर यात्री सुरक्षा और रात के समय भारी वाहनों द्वारा बरती जाने वाली लापरवाही पर गंभीर सवाल खड़े करती है।














