खड़ी ट्रेलर को ट्रक ने मारी टक्कर, खलासी ड्राइवर जिला अस्पताल रेफर
संकल्प सवेरा,मछलीशहर ।जौनपुर रायबरेली हाइवे पर ग्राम खाखोपुर के समीप खड़ी ट्रेलर में तेज रफ्तार ट्रक ने सामने से टक्कर मार दी। टक्कर में दोनों वाहनों के ड्राइवर समेत खलासी गंभीर रूप से घायल हो गया।
गाजीपुर जिले के बरीन थाना पटवा विजयपुर गाँव निवासी हरिकेश यादव 27 वर्ष पुत्र श्याम कुमार गुरुग्राम से अगरबत्ती लादकर वाराणसी के त्रिलोचन में उतारने जा रहे थे। रात अधिक होने पर वह हाइवे के बगल खाखोपुर बाजार से पहले अपनी ट्रेलर खड़ी कर उसी में खलासी रामजीत यादव 22 वर्ष निवासी चवना, सैदाबाद,
गाजीपुर के साथ सो रहे थे। शनिवार भोर में जौनपुर की तरफ से जा रहे ट्रक ने खड़ी ट्रेलर में अनियंत्रित होकर सामने से जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर में ट्रक चला रहा सुशील 35 पुत्र कैलाश निवासी नगला, सीपी, इटावा भी गंभीर रूप से घायल हो गया।
घटना की सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने तीनों को एम्बुलेंस की सहायता से सीएचसी भिजवाया। जहाँ से ट्रेलर के ड्राइवर व खलासी की नाजुक हालत देख चिकित्सक ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया।












