कैमूर. पिछले कुछ महीनों से प्याज की कमी और इसके बढ़ते दाम से पूरा देश परेशान है. प्याज इतना कीमती हो चुका है कि अब अपराधी इसे लूटने से भी पीछे नहीं हटते. बिहार (Bihar) के कैमूर जिले (Kaimur District) में अपराधियों ने महंगाई बढ़ने के कारण प्याज (Onion) और लहसुन की लूट शुरू कर दी है. कुछ दिन पहले कुदरा में पिक अप वैन पर लदे लाखों रुपए के लहसुन को अपराधियों ने लूट लिया था. पुलिस उसका सुराग भी नहीं लगा पाई कि अब एक महीने बाद मोहनिया (Mohania) थाना क्षेत्र के मुठानी के पास नेशनल हाईवे संख्या दो पर 102 बोरी प्याज लूट ली गई. पीड़ित ने थाने पहुंचकर इसकी सूचना दी तो पुलिस घटना की जांच में जुट गई है.
घटना के बारे में बताया जा रहा है कि आधा दर्जन हथियारबंद कार सवार अपराधियों ने पहले ड्राइवर को बंधक बनाया और चार घंटे में 102 बोरी प्याज लूट कर फरार हो गए. लूटे गए प्याज का बाजार मूल्य लगभग साढ़े तीन लाख रुपया बताया जा रहा है.
इलाहाबाद से जहानाबाद ले जाया जा रहा था
लूट का शिकार बना पीड़ित ट्रक चालक देश राज ने बताया कि वो इलाहाबाद (प्रयागराज) से जहानाबाद के लिए 102 बोरी प्याज ट्रक पर भरकर लेकर जा रहा था, तभी करीब आधा दर्जन हथियारबंद अपराधियों ने मोहनिया के मुठानी डायवर्सन के पास उसे बंधक बना लिया और करीब चार घंटे तक उसे घुमाते रहे. गुरुवार रात 10 बजे बंधक बनाने के बाद अपराधियों ने आधी रात लगभग दो बजे उसे घटनास्थल से पांच किलोमीटर दूर ले जाकर छोड़ दिया.