जौनपुर में ट्रक और कार की टक्करः हादसे में व्यवसायी की मौत
संकल्प सवेरा,जौनपुर। ट्रक और कार की टक्कर हो गई। जिससे कार अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में व्यवसायी की मौत हो गई जबकि ड्राइवर समेत तीन लोग घायल हो गए। सभी घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सभी मछलीशहर कस्बे के रहने वाले हैं। घटना सिकरारा थाना क्षेत्र के जौनपुर- प्रयागराज मार्ग पर टेकारी गांव के पास की है।
व्यवसायी मोहम्मद अतहर (65) मछलीशहर कोतवाली इलाके के खानजादा मोहल्ला के रहने वाले थे। वह अपने दो पुत्रों के साथ कार से आजमगढ़ से मछलीशहर लौट रहा थे। टेकारी मोड़ के समीप सामने से आ रहे ट्रक ड्राइवर को झपकी आ गई। जिससे चालक ने कार में टक्कर मार दी। जिससे 2 बार कार पलटने से अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया।
शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा
कार में बैठे उनके पुत्र शाद अतहर, सैफ अतहर और ड्राइवर कादिर उर्फ गोपी पुत्र अलीहसन, निवासी करौदी जमुहर मछलीशहर कोतवाली गम्भीर रूप से घायल हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को जिला अस्पताल भेजा और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए मॉच्र्युरी दिया।