सिरकोनी।क्षेत्र के कजगाँव (चकताली) में सीमा पर वीरगति को प्राप्त हुए भारतीय सैनिकों को लेकर कैंडल जलाकर चकताली में दिया श्रद्धांजलि और चाईना विरोधी नारे लगाकर विरोध प्रदर्शन किया विकास यादव ने कहा कि चीन ने हमको धोखा दिया है और प्रधानमंत्री से अपील किया कि चीनी कंपनियों के ठेके रद्द किया जाना चाहिए वहीं सपा नेता रजनीष मिश्रा और कौशल यादव उपाध्यक्ष टीडी कॉलेज ने कहा कि देशवासियों को चाहिए कि चीनी उत्पाद को हमारे देश से बाहर फेंक देना चाहिए उसे व्यापारिक रूप से कमजोर करें छात्र नेता सचिन यादव विधाता सौरव यादव ने कहा कि भारत का हर नागरिक घास की रोटी खाकर रह सकता है। भारत के प्रधानमंत्री से आह्वान किया कि चीन के इस कायराना हरकत पर उसे मुंहतोड़ जवाब दिया जाए चीन ने हमको धोखा दिया है और प्रधानमंत्री से अपील किया कि चीनी कंपनियों के ठेके रद्द किया जाना चाहिए और देशवासियों को चाहिए कि चीनी उत्पाद को हमारे देश से बाहर फेंक देना चाहिए। मौजूद नीरज यादव छात्र नेता अंकित यादव और राहुल यादव सौरव मौर्या अमन यादव रविकांत यादव राजीव यादव तमाम सैकड़ों साथी उपस्थित थे। क्षेत्र के सिरकोनी बाज़ार में भी लोगों ने सीमा पर वीरगति को प्राप्त भारतीय सैनिकों को लेकर कैंडल जलाकर सरकोनी में दिया श्रद्धांजलि और चाईना विरोधी नारे लगाकर विरोध प्रदर्शन किया यादव महासभा जिलाध्यक्ष विकास ने कहा कि चीन ने हमको धोखा दिया है और प्रधानमंत्री से अपील किया कि चीनी कंपनियों के ठेके रद्द किया जाना चाहिए वहीं सपा नेता अजीत यादव बाबा ने कहा कि देशवासियों को चाहिए कि चीनी उत्पाद को हमारे देश से बाहर फेंक देना चाहिए उसे व्यापारिक रूप से कमजोर करें सपा नेता प्रदीप यादव बाबा ने कहा कि भारत का हर नागरिक घास की रोटी खाकर रह सकता है। भारत के प्रधानमंत्री से आह्वान किया कि चीन के इस कायराना हरकत पर उसे मुंहतोड़ जवाब दिया जाए चीन ने हमको धोखा दिया है और प्रधानमंत्री से अपील किया कि चीनी कंपनियों के ठेके रद्द किया जाना चाहिए और देशवासियों को चाहिए कि चीनी उत्पाद को हमारे देश से बाहर फेंक देना चाहिए।