समाज सेविका के निधन पर बुढ़वा बाबा रामलीला समिति की तरफ से दी गई श्रद्धांजलि
जौनपुर,संकल्प सवेरा सिरकोनी क्षेत्र के अंतर्गत गोपीपुर गांव में बुढ़वा बाबा रामलीला समिति में लक्ष्मण का अभिनय करने वाले प्रधान प्रतिनिधि अखिलेंद्र सिंह की माता शांति देवी (उम्र75 वर्ष) पत्नी स्वर्गीय नंदलाल सिंह के आकस्मिक निधन पर रामलीला समिति की तरफ से एक शोक सभा श्रद्धांजलि का आयोजन किया गया।
जिसकी अध्यक्षता जिला पंचायत सदस्य अमरेश रतन सिंह रंगीले ने किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि शांति देवी एक सामाजिक महिला थी और गांव में सभी लोगों से उनका अच्छा संबंध था। इस अवसर पर जनार्दन सिंह, विपिन सिंह पिंटू, पप्पू महाजन, संतोष सिंह दादा, अमित सिंह, हरकेश सिंह,
अनुज सिंह, धीरज सिंह डब्ल्यू सिंह मास्टर,, शिव शंकर सिंह बचानू, जैकी सिंह, छोटेलाल सिंह मास्टर, प्रभाकर सिंह, इंदू सिंह, अजय सिंह, रविंद्र सिंह पप्पू, रमेश सिंह, मिथिलेश सिंह ,सतपाल सिंह सत्तू, पूर्व प्रधान आरती मनोज सिंह व कोटेदार कल्लू सिंह उपस्थित रहे।