बलिदानी भगत सिंह की जयंती पर श्रद्धांजलि, युवाओं से उनके आदर्श अपनाने का आह्वान
जौनपुर,संकल्प सवेरा। शहीद-ए-आजम भगत सिंह की जयंती के अवसर पर रविवार को राष्ट्रवादी नौजवान सभा के तत्वावधान में नगर के पुरानी मंडी स्थित भगत सिंह पार्क में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। इस अवसर पर उपस्थित लोगों ने प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया और देशभक्ति के नारे गूंज उठे।
कार्यक्रम में विधान परिषद सदस्य एवं संगठन के संरक्षक बृजेश सिंह “प्रिंसू” ने कहा कि भगत सिंह ने जिस छोटी-सी उम्र में अपनी जान देश की आज़ादी के लिए न्यौछावर कर दी, वह आज के युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत है। उन्होंने कहा कि आज आवश्यकता है कि हम भगत सिंह के विचारों और उनके त्याग को आत्मसात करें। युवा यदि अपने जीवन में अनुशासन, त्याग और राष्ट्रप्रेम को शामिल कर लें तो समाज और देश की दिशा बदल सकती है।
राष्ट्रवादी नौजवान सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष नवीन सिंह ने भगत सिंह के विचारों को उद्धृत करते हुए कहा कि जीवन तभी सार्थक है जब उसमें कोई निश्चित लक्ष्य हो और हम पूरी निष्ठा से उसकी प्राप्ति के लिए कार्य करें। उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में जब समाज में भटकाव की स्थिति है, तब युवाओं को भगत सिंह से प्रेरणा लेकर राष्ट्र निर्माण में योगदान देना चाहिए।
जिलाध्यक्ष रतनदीप सिंह ने कहा कि संगठन निरंतर ऐसे आयोजनों के माध्यम से युवाओं में देशभक्ति की भावना जागृत करता रहेगा। जिला प्रभारी पिंकू सिंह ने कहा कि भगत सिंह का नाम मात्र लेने से ही हृदय में जोश और ऊर्जा का संचार होता है।
इस दौरान नितेश कन्नौजिया,आशीष सिंह,अमित सिंह ,अब्दुल्ला तिवारी,मुन्ना गुप्ता,कलंदर बिंद,अजीत यादव ,आनंद यादव ,पिंटू चौहान आदि उपस्थित रहे ।सभा स्थल पर भारी भीड़ उमड़ी रही। युवाओं ने पूरे उत्साह के साथ “इंकलाब जिंदाबाद” और “शहीद भगत सिंह अमर रहें” के नारे लगाए। माहौल पूरी तरह देशभक्ति की भावना से सराबोर हो गया।
कार्यक्रम का संचालन जिला सचिव ने किया और अंत में राष्ट्रगान के साथ श्रद्धांजलि सभा का समापन हुआ।