भारतीय जीवन बीमा निगम के 68वें स्थापना दिवस पर वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित
जौनपुर, 1 सितंबर 2024: भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) के 68वें स्थापना दिवस के अवसर पर, जौनपुर शाखा 1 के शाखा प्रबंधक द्वारा प्राइमरी स्कूल इस्माइला में वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस महत्वपूर्ण अवसर पर पर्यावरण संरक्षण और हरित भविष्य के प्रति जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से कई पौधे लगाए गए।
शाखा प्रबंधक ने अपने उद्बोधन में कहा कि LIC केवल एक बीमा कंपनी ही नहीं, बल्कि समाज के प्रति अपनी ज़िम्मेदारी निभाने के लिए भी प्रतिबद्ध है। वृक्षारोपण जैसे प्रयासों से हम न केवल पर्यावरण की रक्षा कर सकते हैं, बल्कि आने वाली पीढ़ियों के लिए भी एक स्वस्थ वातावरण सुनिश्चित कर सकते हैं।
इस अवसर पर शाखा जौनपुर 1 के सहायक शाखा प्रबंधक ,मुख्य जीवन बीमा सलाहकार श्री तेजप्रताप सिंह, ग्राम प्रधान के साथ स्थानीय नागरिक भी उपस्थित थे। सभी ने मिलकर पौधे लगाए और पर्यावरण संरक्षण के प्रति अपने समर्पण का संकल्प लिया।
कार्यक्रम के अंत में ग्राम प्रधान ने LIC के शाखा प्रबंधक और उपस्थित गणमान्य व्यक्तियों का आभार व्यक्त किया और इस