अपर निदेशक स्वास्थ्य सीएमओ संग महिमापुर गांव पहुँच संचारी रोग नियंत्रण की ली जानकारी
नौपेड़वा सामुदायिक अस्पताल परिसर पर किया गया वृक्षारोपण
बक्शा(जौनपुर) वाराणसी मण्डल की अपर निदेशक स्वास्थ्य डॉ. मंजुला सिंह सीएमओ डॉ. लक्ष्मी सिंह के साथ शनिवार को बक्शा नौपेड़वा सीएचसी अस्पताल पहुँच वृक्षारोपण किया। अधिकारी द्वय द्वारा अस्पताल परिसर में वृक्षारोपण किया गया। इसके पूर्व निदेशक द्वारा बक्शा विकास खण्ड के महिमापुर गांव की बस्ती व प्राथमिक विद्यालय पहुँच ग्रामीणों एवं स्कूली बच्चों से संचारी रोग व स्वच्छता के संबंध में जानकारी ली। निदेशक डॉ. मंजुला ने गांव में तैनात एनम व आशा कार्यकत्रियों से स्वास्थ्य व टीकाकरण की जानकारी ली। अधिकारी द्वय ने मलेरिया से बचाव व उसके निदान, डायरिया से बचाव व साबुन से हाथ थोने के तरीकों की जानकारी स्कूली बच्चों के साथ आशा से भी ली। उन्होंने कुष्ठ रोग के लक्षण व स्वच्छता मिशन के प्रति जागरूक भी किया। सीएमओ ने मौजूद आशा कार्यकर्त्रियों को जनसंख्या नियंत्रण पखवाड़े के तहत दो-दो महिला व पुरुष की नसबंदी को अनिवार्य बताया। डिलेवरी अस्पताल पर ही करवाने का सख्त निर्देश दिया। इस दौरान डॉ. अमित सिंह, अधीक्षक डॉ. गोपेश कुमार सिंह, डॉ. मनीष कुमार सोनकर, डॉ. आलोक रघुवंशी, आरसी यूनिसेफ प्रदीप कुमार विश्वकर्मा, डीएमओ सुनील मिश्र, डीएमसी यूनिसेफ गुरदीप कौर, मोहम्मद साकिद, सौरभ कुमार, हेमंत मिश्र, फार्मासिस्ट लालजी वर्मा सहित तमाम स्टाफ व शिक्षक मौजूद रहें।