जौनपुर में रिश्वत लेते ट्रेज़री ऑफिस का अकाउंटेंट गिरफ्तार
संकल्प सवेरा। जौनपुर के ट्रेज़री ऑफिस में एन्टी करप्शन ब्यूरो ने रिश्वत लेते अकाउंटेंट को पकड़ा है। दरअसल, आरोप है कि अकाउंटेंट ने पीड़ित से 5 हजार रुपए रिश्वत की मांग की थी। टीम द्वारा अकाउंटेंट दयादम गुप्ता को हिरासत में लेकर लाइन बाजार थाने पर पूछताछ की जा रही है। एंटी करप्शन ब्यूरो ने जानकारी देते हुए बताया कि आरोपी दयाराम गुप्ता के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया जा रहा है।
गुरुवार की दोपहर एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने कलेक्ट्रेट परिसर स्थित ट्रेजरी ऑफिस के अकाउंटेंट दयाराम गुप्ता को रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा है। पीड़ित की शिकायत पर एंटी करप्शन ब्यूरो ने रिश्वतखोर बाबू को पकड़ने के लिए जाल बिछाया था। पीड़ित संजय गुप्ता ने एंटी करप्शन ब्यूरो को जानकारी देते हुए बताया था कि साइन करवाने की एवज में अकाउंटेंट द्वारा 5000 रुपए रिश्वत की मांग की गई थी।
दरअसल शिकायतकर्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि उसकी मां स्व. पराना देवी के पेंशन के एरियर के भुगतान को खाते में ट्रांसफर करने के बदले में 5000 रुपए के रिश्वत की मांग की गई थी। खाते में लगभग 30 हजार रुपए ट्रांसफर करने थे। उन्होंने बातचीत में अकाउंटेंट को पैसे कम करने की बात भी कही थी। बातों बातों में उन्हें यह जानकारी हुई की एंटी करप्शन ब्यूरो इस तरह का काम करती है। इसके बाद उन्होंने अपनी शिकायत एंटी करप्शन ब्यूरो को दर्ज कराई।
एंटी करप्शन ब्यूरो ने शिकायत को संज्ञान में लेकर कार्रवाई की। जैसे ही पीड़ित द्वारा पैसे अकाउंटेंट को दिए गए वैसे ही एंटी करप्शन की टीम ने अकाउंटेंट को पकड़ लिया। अकाउंटेंट को हिरासत में लेकर लाइन बाजार थाने पर पूछताछ की जा रही है। ये कार्रवाई वाराणसी मंडल की एंटी करप्शन टीम ने की है।