पंचायत सहायकों का प्रशिक्षण बुधवार से, प्रशिक्षण सूची पंचायत भवन पर चस्पा
संकल्प सवेरा विकास खण्ड मछलीशहर की ग्राम पंचायत बामी में पंचायत सहायक पद के प्रशिक्षण के लिए जारी सूची को जनवाचन के लिए पंचायत भवन पर ग्राम प्रधान श्रीमती सरोज सिंह ने चस्पा कर दिया। क्रमांक 681 पर अंकित पंचायत सहायक बामी के लिए कनक सिंह का नाम प्रस्तावित है। उल्लेखनीय है कि नव चयनित पंचायत सहायकों का प्रशिक्षण मंडल स्तर पर डी0 पी0 आर0 सी0 चन्दौली पर चल रहा है । जहां मंगलवार को जनपद गाजीपुर के प्रतिभागियों का प्रशिक्षण समाप्त हो रहा है,
बुधवार से जनपद जौनपुर के प्रशिक्षणार्थियों का दो दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण शुरू होगा जो 23 दिसंबर तक चलेगा। पहले दिन बक्सा और बदलापुर ब्लाक के समस्त प्रतिभागियों का तथा कुछ संख्या में बरसठी ब्लाक के प्रतिभागियों को प्रशिक्षण दिया जाएगा।जिलापंचायत राज अधिकारी जौनपुर द्वारा जारी इस सूची में 1508 लोगों का नाम शामिल है। 232 विवादित और आपत्तिजनक प्रकरणों वाली ग्राम पंचायतों के पंचायत सहायकों का नाम विवादों के निस्तारण के पश्चात अलग से जारी किया जाएगा।
ग्राम पंचायतों के प्रशासनिक कार्यों में सहयोग के लिए नया पद सृजित करके संविदा के आधार पर 2 अगस्त से 17 अगस्त तक आवेदन आमंत्रित किए गए थे 31 अगस्त तक ग्राम पंचायतों ने प्रस्तावित सूची जिला स्तरीय समिति के पास भेजा था जिसे परीक्षणोपरान्त अनुमोदन प्रदान कर दिया है । इसके लिए संविदा का शपथ पत्र भी नव चयनित अभ्यर्थियों से लिया जा चुका है।












