जरौना स्टेशन पर पैसेन्जर ट्रेन के समय में परिवर्तन को लेकर रोकी ट्रेन
तहसीलदार समेत क्षेत्राधिकारी की मौजूदगी में पुलिस को छूटा पसीना
संकल्प सवेरा मीरगंज(जौनपुर) जंघई से जौनपुर रेल मार्ग पर स्थित जरौना रेलवे स्टेशन पर एजे पैसेंजर ट्रेन व मुलभुत सुविधाओं की मांग को लेकर घाटमपुर निवासी जज सिंह उर्फ अन्ना के नेतृत्व में कई दर्जनो की संख्या में लोगों ने जौनपुर से चलकर प्रयागराज जाने वाली एजे पैसेंजर ट्रेन को को कुछ देर तक तहसीलदार व क्षेत्राधिकारी मछलीशहर समेत आरपीएफ के उच्चाधिकारियों की मौजूदगी में प्लेटफ़ार्म पर रोक दिया। जिससे जिम्मेदार अधिकारियों को हल्की ठंड में भी पसीना निकलने लगा।जबकि निर्धारित कार्यक्रम होने से आर पी एफ, जी आर पी और मीरगंज थाने की पुलिस पहले से ही वहां तैनात थी।
ट्रेन रोकते हुए नागरिकों ने कहा कि आजादी के बाद से एजे पैसेंजर ट्रेन जौनपुर आने जाने के लिए सुबह इकलौती ट्रेन हैं। किन्तु उसके समय मे परिवर्तन कर दिया गया हैं। जिससे रेल यात्रियों को काफी समस्या हो रही हैं। उनका आरोप है कि प्रयागराज से 7.:30 बजे चलकर 12:30 बजे से 2 बजे तक जौनपुर पहुंचने वाली 04383 एजे ट्रेन का समय परिवर्तन किया जाए। यह सुनिश्चित किया जाए कि ट्रेन 9.30 बजे तक जौनपुर पहुंच जाए।
जिससे रेल यात्री कचहरी, विद्यालय,अस्पताल,दैनिक मजदूरी करने वाले लोग समय से पहुंच सकें। उनका कथन है कि ट्रेन को पैसेंजर बना कर चलाया जाए ,जिससे लोगों की बजट पर ज्यादा असर न पड़े।कहा कि बन्द चल रही 4201 व 4202 इंटरसिटी ट्रेन भी तत्काल चलाई जाए। लोगो ने कहा कि दशकों बाद भी जरौना स्टेशन अपने दुर्दिन पर आंसू बहा रहा है ।
यहां मूलभूत सुविधाओं का अभाव है। जिम्मेदार राजनेता व अधिकारियों द्वारा लाठी के बल पर क्षेत्रीय जनता की आवाज दबाने की कोशिश की जा रही हैं।
तहसीलदार सुदर्शन राम व क्षेत्राधिकारी मछलीशहर अतर सिंह समेत आरपीएफ व जीआरपी के अधिकारियों द्वारा उनकी मांग उच्चाधिकारियों तक पहुंचाने की बात करने पर लोग शांत हुए। इस दौरान समाजसेवी जज सिंह अन्ना व क्षेत्रीय नागरिकों ने तहसीलदार को ज्ञापन सौपा।
इस मौके पर आरपीएफ प्रभारी हुकुम सिंह, थानाध्यक्ष मीरगंज सुरेश कुमार, मछलीशहर दल बल के साथ मौके पर मुस्तैद रहे ।