जौनपुर संकल्प सवेरा शाहगंज कोतवाली क्षेत्र के अन्तर्गत सुरिस गांव के समीप सुल्तानपुर रोड पर एक ट्रेलर अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे गढ्ढे में पलट गई। जिसमें मौजूद चालक व खलासी गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर मौजूद लोगों ने दोनों को वाहन से बाहर निकाल कर इलाज हेतु राजकीय चिकित्सालय में भर्ती कराया।
रविवार की सुबह क्षेत्र के सुल्तानपुर रोड स्थित सुरिस गांव में शाहगंज से सुल्तानपुर जा रही संख्या U P 32 T 42 66 ट्रेलर अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे गढ्ढे में पलट गई। जिसमें अमेठी जनपद निवासी चालक 60 वर्षीय दिनेश सिंह पुत्र स्व समशेर सिंह व खलासी सुल्तानपुर जनपद के मोतिगरपुर थाना क्षेत्र के बेसना भैरोपुर गांव निवासी 28 वर्षीय सुनील कुमार पुत्र राजदेव गंभीर रूप से घायल हो गए । मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने घटना की सूचना पुलिस को दे दोनों घायलों को बाहर निकाल कर 108 एम्बुलेंस की मदद से इलाज हेतु राजकीय चिकित्सालय में भर्ती कराया। जहां पर चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद दोनों घायलों की हालत गंभीर देख जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया।












