सड़क पर बबूल का पेड़ गिरने से एक घंटा आवागमन बाधित रहा
सराय ख्वाजा थाना क्षेत्र के इटौरी का मामला
संकल्प सवेरा जौनपुर स्थानीय क्षेत्र के इटौरी बाजार में रविवार को दोपहर बबूल का पेड़ सड़क पर गिरने से एक घंटा आवागमन बाधित रहा
जानकारी के अनुसार इटौरी क्यार शारदा सहायक नहर खंड 36 पर 3 दिन पहले हुई मूसलाधार बारिश से विशाल बबूल का पेड़ सड़क पर लटक गया था और रविवार को दोपहर लगभग 12बजे अचानक बबूल विशाल पेड़ सड़क पर गिर गया
जिससे आवागमन बाधित हो गया दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लग गई स्थानीय इटौरी बाजार के लोगों ने मिलकर पेड़ काटकर रोड से अलग किया गया 1 घंटे बाद आवागमन शुरू हो गया ,













