संकल्प सवेरा, जौनपुर। पुलिस अधीक्षक अजय कुमार साहनी के निर्देशन पर ट्रैफिक इंस्पेक्टर जीडी शुक्ला ने बैंकों में चेकिंग अभियान चलाया। बैंक के आसपास एवं बैंक के अंदर संदिग्ध व्यक्तियों की तलाशी ली गई
ट्रैफिक इंस्पेक्टर जीडी शुक्ला ने पालीटेक्निक चौराहा स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा ने खुद जाकर जांच पड़ताल की। ड्यूटी में लगे कर्मचारियों को हिदायत दी कि आनेजाने वाले या संदिग्ध रूप से घूमने वाले व्यक्तियों पर नजर रखी जाए। इस दौरान वहां पर खड़ी एक मोटरसाइकिल चर्चा का विषय बनी रही मोटरसाइकिल पर नंबर प्लेट के स्थान पर गाड़ी मालिक द्वारा अजीबोगरीब नंबर अंकित कराया गया था देखने के बाद पता चला उसने नंबर प्लेट पर अपना मोबाइल नंबर ही छपवा दिया गया जिसका चालान कर हिदायत दी गयी। इस दौरान ट्रैफिक पुलिस के अन्य सिपाही भी मौजूद है












