हक के लिये व्यापारियों को सियासी ताकत बढ़ाने की जरूरत, राजीव आनन्द
जौनपुर में व्यापारियों ने बैठक में नगर के पदाधिकारियों की घोषणा
संकल्प सवेरा,जौनपुर। जौनपुर नगर उद्योग व्यापार मंडल द्वारा आयोजित एक व्यापारी बैठक नगर उपाध्यक्ष मनोज तिवारी के निज निवास (छोटा काशी मंदिर के बगल) पर आयोजित की गई।
जिसकी अध्यक्षता नगर अध्यक्ष राधेरमण जायसवाल ने की। बैठक के मुख्य अतिथि कानपुर से आए हुए प्रांतीय युवा चेयरमैन राजीव आनंद रहे। जिन्होंने व्यापारियों को एकजुट होकर प्रदेश की सियासी राजनीत में अपनी शत-प्रतिशत भागीदारी सुनिश्चित करने पर जोर दिया । उन्होंने कहा कि जब हमारा संगठन और हम लोग मजबूत रहेंगे सुबे में जो भी सरकार रहेगी हम लोगों की मांगों को मानने के लिए विवश होगा । व्यापारियों का कभी उत्पीड़न नहीं हो सकेगा । इसके लिए हम लोगों को एकजुट होकर, एक प्लेटफार्म पर रहने की जरूरत है।
उन्होंने प्रदेश की सदस्यता को और बढ़ाने का सुझाव दिया।
मुख्य वक्ता के रूप में जौनपुर उद्योग व्यापार मंडल के जिला अध्यक्ष पूर्व चेयरमैन दिनेश टंडन ने कहा कि करोना कॉल में जिन व्यापारियों की आकस्मिक मृत्यु हुई है, उनके लिए मुआवजा का मांग सरकार से करता हूं।
बैठक में सर्वसम्मति से मनोज साहू को नगर महामंत्री (उत्तरी) तथा कृष्ण कुमार जायसवाल को नगर उपाध्यक्ष मनोनीत किया गया।
नगर अध्यक्ष राधेरमण जायसवाल ने आए हुए अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि जिला प्रशासन व्यापारियों का सहयोग नगर के सुंदरीकरण के लिए चाहता हैं। प्रशासन ने सुंदरीकरण के लिए व्यापार मंडल को कई प्रस्ताव दिए ।
बैठक में प्रदेश मंत्री सोमेश्वर केसरवानी, युवा प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष आशीष गुप्ता, युवा जिला अध्यक्ष/युवा प्रदेश संगठन संतोष अग्रहरि, युवा प्रदेश संगठन मंत्री संजीव यादव, जिला महामंत्री रामकुमार साहू, नगर महामंत्री मुन्ना लाल अग्रहरि, अशोक बैंकर, अनिल जायसवाल, राजदेव यादव, अशर्फी लाल, दिनेश श्रीवास्तव, संतोष साहू, नीरज शाह, विमल भोजवाल, अनिल वर्मा अन्य उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का संचालन मनोज तिवारी व आभार नगर कोषाध्यक्ष अनिल वर्मा ने जताया।












