नई दिल्ली,संकल्प सवेरा . टोक्यो ओलंपिक के खत्म होने में अब हफ्ते भर का ही वक्त बचा है और चीन ने अपनी बादशाहत बरकरार रखी है. उसने अब तक 24 गोल्ड जीते हैं और मेडल टैली में पहले स्थान पर है. चीन ने अकेले डाइविंग इवेंट में ही 4 गोल्ड जीते हैं. शूटिंग में चीन के निशानेबाजों का दबदबा रहा. शूटिंग के अलग-अलग इवेंट में चीन ने कुल 9 पदक जीते हैं.
इसमें 3 गोल्ड, 1 सिल्वर और बाकी 5 ब्रॉन्ज मेडल हैं. वेटलिफ्टिंग में भी चीन ने महिला और पुरुष दोनों वर्गों में कुल 5 स्वर्ण पदक जीते हैं. दूसरे स्थान पर 20 गोल्ड के साथ अमेरिका है. इसमें से अकेले 11 गोल्ड तो उसने स्वीमिंग में ही जीते हैं. मेजबान जापान की झोली में 17 गोल्ड आए हैं.
रविवार को बैडमिंटन के महिला सिंगल्स में पीवी सिंधुने भारत को एक कांस्य पदक दिलाया. उन्होंने चीन की ही बिंग जियाओ को हराकर यह मेडल अपने नाम किया. टोक्यो ओलंपिक का आज 10वां दिन है. भारत की झोली में एक सिल्वर और एक ब्रॉन्ज सहित दो मेडल आ गए हैं, जबकि महिला मुक्केबाजी में एक मेडल पक्का हो चुका है. भारत मेडल टैली में 59वें स्थान पर है.
टोक्यो ओलंपिक की मेडल टैली में शामिल टॉप-10 देश
देश/एनओसी गोल्ड सिल्वर ब्रॉन्ज कुल पदक
1. चीन 24 14 13 51
2. अमेरिका 20 23 16 59
3. जापान 17 5 9 31
4. ऑस्ट्रेलिया 14 3 14 31
5. आरओसी 12 19 13 44
6. ग्रेट ब्रिटेन 10 10 12 32
7. फ्रांस 5 10 6 21
8. द.कोरिया 5 4 8 17
9. इटली 4 8 15 27
10. नीदरलैंड्स 4 7 6 17
59. भारत 0 1 1 2