राजकीय महिला महाविद्यालय में स्मार्ट फोन एवं टैबलेट वितरण
संकल्प सवेरा,शाहगंज / जौनपुर। प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी टेबलेट एवं स्मार्टफोन वितरण योजना अंतर्गत राजकीय महिला महाविद्यालय में गुरुवार को वितरण कार्यक्रम आयोजित हुआ।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक रमेश सिंह अध्यक्षता उपजिलाधिकारी नीतीश सिंह रहें। वहीं तहसीलदार महेंद्र बहादुर सिंह मौजूद रहे। उपस्थिति में 100 छात्राओं को स्मार्टफोन वितरित किया गया। विधायक रमेश सिंह के आगमन पर महाविद्यालय की प्राचार्या डाॅक्टर नूर तलअत ने उन्हें बुके देकर उनका स्वागत किया तत्पश्चात् महाविद्यालय के सभागार में महाविद्यालय की छात्राओं को स्मार्ट फोन वितरण किया गया।
प्रथम स्लाट में प्रथम वर्ष एवं द्वितीय वर्ष की 100 छात्राओं को स्मार्ट फोन दिया गया। जबकि दूसरे स्लाट में 125 और छात्राओं को स्मार्ट फोन वितरित किया जाना है। विधायक ने कहा कि आज दुनिया बहुत तेजी से औद्योगिक क्रांति की तरफ़ बढ़ रही है। रोज़ नयी नयी टेक्नोलॉजी विकसित हो रही है. ऐसे में युवाओं को मुख्य धारा में जोड़ने के मुख्यमंत्री जी का यह सपना है कि प्रदेश का हर युवा औद्योगिक क्रांति का लाभ उठा सकें।
इसी लिए मुख्यमंत्री ने अपने चुनावी घोषणापत्र में इस योजना की घोषणा की थी। जिसको कि पिछले कई दिनों से अमलीजामा पहनाया जा रहा है। प्रदेश के सभी छात्र छात्राओं को स्मार्ट फोन टैबलेट वितरित किया जाना है। कहा कि पिछले दो सालों से जिस तरह कोरोना जैसी वैश्विक महामारी के कारण बच्चों की शिक्षा पर प्रतिकुल प्रभाव पड़ा है,
और आन लाइन पढाई पर जोर दिया गया है उसे देखते हुए यह स्मार्ट फोन और टैबलेट बच्चों की आनलाइन पढाई में काफी मददगार साबित होगा। युवा समाज प्रदेश व देश के विकास की धुरी हैं।
इस दौरान महाविद्यालय प्राचार्या डा नूर तलअत, डा अविनाशी, डा संदीप, ओमप्रकाश, डा शिवा जी, डा पूजा गुप्ता, डा अमृता बरनवाल, डा रमेश आदि मौजूद रहे।












