संकल्प सवेरा केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा आज केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा 2022 के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया बंद कर दी जाएगी। उम्मीदवार जो CTET दिसंबर 2022 परीक्षा में शामिल होना चाहते हैं वे जल्द से जल्द ऑफिशियल वेबसाइट ctet.nic.in पर जाकर रजिस्ट्रेशन कर लें। जो उम्मीदवार रजिस्ट्रेशन कर रहे हैं वे 25 नवंबर यानी कल तक आवेदन फीस जमा कर सकेंगे
CTET दिसंबर परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन 31 अक्टूबर से शुरू हुआ था। परीक्षा दिसंबर 2022 और जनवरी 2023 के बीच कंप्यूटर आधारित टेस्ट (CBT) मोड में आयोजित की जाएगी। परीक्षा का डिटेल शेड्यूल एडमिट कार्ड पर मेंशन किया जाएगा
CBSE CTET 2022 के लिए ऐसे करें रजिस्ट्रेशन
स्टेप 1- सीटीईटी परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन करने के लिए उम्मीदवार सबसे पहले सीटीईटी की ऑफिशियल वेबसाइट ctet.nic.in पर जाएं।
स्टेप 2- इसके बाद वेबसाइट के होमपेज पर दिए गए Apply for CTET Dec-22 के लिंक पर क्लिक करें।
स्टेप 3- अब New Registration के लिंक पर क्लिक करें।
स्टेप 4- फिर ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म भरें और सभी डॉक्यूमेंट अपलोड करें।
स्टेप 5- अंत में एप्लीकेशन फीस का भुगतान करें और सभी प्रक्रिया को पूरा करने के बाद एप्लीकेशन कंफर्मेशन पेज को डाउनलोड कर लें।
आवेदन फीस
जनरल और ओबीसी कैटेगरी के उम्मीदवार अगर सिर्फ पेपर 1 या पेपर 2 के लिए आवेदन करते हैं तो उन्हें एप्लीकेशन फीस के रूप में 1,000 रुपये देने होंगे। वहीं, अगर पेपर 1 और 2 दोनों के लिए आवेदन करते हैं तो उम्मीदवारों को 1,200 रुपये की एप्लीकेशन फीस देनी होगी
बात अगर एससी, एसटी और पीडब्ल्यूडी उम्मीदवारों की हो तो उन्हें पेपर 1 या पेपर 2 के लिए आवेदन करने के लिए एप्लीकेशन फीस के रूप में 500 रुपये देने होंगे। वहीं, अगर कोई उम्मीदवार दोनों पेपर के लिए आवेदन करता है तो उसे फीस के रूप में 600 रुपये देने होंगे