देश के गृह मंत्री अमित शाह (Home Minister Amit Shah) कोविड-19 (Covid-19) के हालात पर गुरुवार को बड़ी बैठक करने जा रहे हैं.
दिल्ली. देश के गृह मंत्री अमित शाह कोविड-19 के हालात पर गुरुवार को बड़ी बैठक करने जा रहे हैं. दिल्ली-एनसीआर में कोविड-19 की स्थिति की समीक्षा करने के लिए अमित शाह उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ, हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के साथ चर्चा करेंगे. वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से आज होने वाली इस समीक्षा बैठक की अध्यक्षता केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह करेंगे. इसको लेकर तैयारियां लगभग पूरी कर ली गई हैं. दिल्ली में कोरोना वायरस के संक्रमण को लेकर बिगड़ते हालात पर नीतिगत निर्णय इस चर्चा के बाद लिए जा सकते हैं.
बता दें कि दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमण (Coronavirus Infection) संक्रमण का कहर अब भी जारी है. बीते बुधवार को दिल्ली में कोरोना संक्रमण के 2 हजार 442 नए मामले सामने आए. इसके साथ ही प्रदेश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 90 हजार के करीब (89802) पहुंच गयी. इतना ही नहीं दिल्ली में कोरोना वायरस की महामारी की वजह से अब तक 2803 लोगों की मौत हो चुकी है. इनमें डॉक्टर व अन्य मेडिकल स्टाफ भी शामिल हैं.60 हजार मरीजों के ठीक होने का दावा
दिल्ली सरकार द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक, राजधानी दिल्ली में बीते 1 जुलाई तक की स्थिति में कोरोना वायरस संक्रमण के 2442 नए केस सामने आए हैं. इसके साथ संक्रमितों का आंकड़ा 89802 पहुंच गया है. इस समय दिल्ली में 27007 एक्टिव केस हैं, तो अब तक 59992 यानी करीब 60 हजार लोग कोरोना मात देकर अपने घर लौट चुके हैं. जबकि आज हुई 61 मौतों के साथ दिल्ली में कोरोना वायरस की बीमारी से मरने वालों को आंकड़ा बढ़कर 2803 हो गया है.