आईजीआरएस पर प्राप्त शिकायतों का सही ढंग से समय पर करें निस्तारण:डीएम
संकल्प सवेरा,जौनपुर । जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने शुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभागार में सीएम हेल्पलाइन और आईजीआरएस पर ऑनलाइन आने वाली शिकायतों के निस्तारण की विभागवार समीक्षा की।
जिलाधिकारी ने कहा कि आईजीआरएस पर प्राप्त होने वाली शिकायतों के निस्तारण में देरी और गलत निस्तारण क्षम्य नहीं होगी। उन्होंने कहा कि अधिकारी शिकायतकर्ता से वार्ता अवश्य कर ले।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी साई तेजा सीलम, अपर जिलाधिकारी भू-राजस्व रजनीश राय सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारीगण उपस्थित रहे।












