तिलक तराजू और तलवार सिर पर रखकर बनाएंगे सरकार:राजेन्द्र प्रताप सिंह”मोती सिंह
मैं भाजपा का सबसे जूनियर कार्यकर्ता मैं हूँ:कृपाशंकर सिंह
कृपाशंकर जी लम्बी पारी खेलेंगे:रविकिशन सांसद
जौनपुर में कृपाशंकर सिंह के स्वागत के लिए उमड़ा जनसैलाब
संकल्प सवेरा, जौनपुर।जो आनंद कुम्भ के स्नान में मिला,वह आनंद कृपाशंकर के द्वारा भाजपा से जुड़ने पर मिल रहा है,भाजपा के इस संगम में कृपाशंकर जी का स्वागत है।अब कृपाशंकर जी की कृपा हमारे साथ महाराष्ट्र से उत्तर प्रदेश तक है।
उक्त बातें कैबिनेट मंत्री राजेन्द्र प्रताप सिंह”मोती सिंह” ने शनिवार को कृपाशंकर सिंह के भाजपा की सदस्यता ग्रहण करने के बाद जनपद प्रथम आगमन पर आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि अपने उद्बोधन में कही

उन्होंने आगे कहा कि तिलक तराजू का नारा देने वाले जो ब्राह्मण सम्मेलन कर रहे है वे जान ले कि हम तिलक तराजू और तलवार को सिर पर रखकर बनाएंगे सरकार।सतीश मिश्र आप किसी मुकदमे के वकील हो सकते हैं, लेकिन ब्राह्मणों और जनता के वकील नही हो सकते।
बहनजी जो गद्दा में नोट भरकर रखी थी,वो नोट बन्दी करके मोदी जी ने सब बर्बाद कर दिया,इसीलिये अब मायावती बौखलाई हैं।उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र में सरकार बनते ही जौनपुर की माटी को एक और मंत्री कृपाशंकर के रूप में जरूर मिल जाएगा।

अपने अभिनंदन समारोह से अभिभूत कृपाशंकर ने अपने सम्बोधन में कहा कि इसे सम्मान समारोह कहूं या यज्ञ कहूं,आज यहां इस कर्यक्रम में मैं कोई भाषण देने के लिए नही आया हूं,
https://youtu.be/oFd-t7JCSO0
बल्कि सभी को धन्यवाद देने आया हूं,आज इस कर्यक्रम में भाजपा का सबसे जूनियर कार्यकर्ता मैं हूँ।
उन्होंने कहा कि 370 पर कांग्रेस के नकारात्मक रवैये के कारण हृदय बहुत दुखी हो गया,जिसके चलते कांग्रेस को छोड़ना मजबूरी हो गयी।
कांग्रेस में रहते भाजपा के विरूद्ध जरूर बोलना पड़ता था किंतु कभी भी मैंने किसी को व्यक्तिगत रूप से किसी पर टिप्पणी नही की।आज मैं भाजपा में सदस्य के रूप में विश्व की सबसे बड़ी पार्टी की विचारधारा के आगे नतमस्तक हूँ।

इस मौके पर कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि गोरखपुर सांसद रविकिशन ने कहा कि विश्व की सबसे बड़ी पार्टी में कृपाशंकर जैसी अद्विय्तीय व्यक्तित्व का स्वागत है।कृपाशंकर जी लम्बी पारी खेलेंगे,पार्टी के शीर्ष नेतृत्व को इसका पूर्ण विश्वास है।उन्होंने कहा कि अचानक सभी पार्टियों के बीच ब्राह्मण प्रेम जाग गया है।भाजपा में ईमानदार लोग हैं,
इसलिये आज यह विश्व की बड़ी पार्टी है।2022 में भाजपा की ऐतिहासिक जीत होगी।तिलक तराजू और तलवार का नारा देने वाले आज ब्राह्मण की सभा कर रहे हैं।इससे पहले सबसे ज्यादा ब्राह्मण बेटियों का धर्मांतरण हुआ है।पांच महीना है ,
आचार संहिता लग जायेगी,अपने बच्चों को बताइये की पहले माफिया राज था,आज भाजपा की वजह से हम सब सुरक्षित हैं, उन बच्चों को जो पहली बार वोट देने जा रहे हैं।कृपाशंकर सिंह जैसे विराट व्यक्तित्व का भाजपा में स्वागत है।

इस मौके पर मछलीशहर के सांसद वी पी सरोज ने अपने सम्बोधन में कहा कि कृपाशंकर सिंह हम लोगो के प्रेरणास्रोत हैं,कभी भी उनके पास कोई भी व्यक्ति गया तो उसे उन्होंने खाली हाथ नही लौटाया।जनपद का गौरव बढ़ाने का कृपाशंकर ने किया।
भाजपा के शीर्ष नेतृत्व के निगाह में कृपाशंकर हैं,पार्टी जल्द ही उन्हें उचित पद से सम्मानित करेगी।
इस अवसर पर राज्यमंत्री गिरीशचंद्र यादव ने कहा कि भाजपा में शामिल होने पर कृपाशंकर जी का बहुत स्वागत है।उन्होंने गरीबो,जरूरतमन्दों के लिए संकल्प के साथ उनकी सहायता किया।
केराकत विधायक दिनेश चौधरी ने कहा कि जौनपुर के इतिहास में आज का दिन स्वर्णिम अक्षरों में लिखा जाएगा।उन्होंने कहा कि जहां भी होंगे वही रोशनी लुटाएंगे,चिराग का कोई अपना जगह नही होता,
कृपाशंकर जहाँ रहेंगे वहीं पर रोशनी लुटाएंगे।
इस मौके पर पिंडरा विधायक अवधेश सिंह ने कहा कि उन्होंने ना सिर्फ अपना सम्मान बढ़ाया है बल्कि अपने जौनपुर का सम्मान बढ़ाया है।
ऐसे व्यक्ति को भाजपा पाकर के बहुत ही मजबूत हुई है।बाबतपुर एयरपोर्ट पर प्रधानमंत्री का स्वागत करते समय मोदी जी ने कृपाशंकर सिंह की पीठ थपथपा कर उनका स्वागत किया है।

इस मौके पर कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रही राज्यसभा सांसद सीमा द्विवेदी ने कहा कि कृपाशंकर जी का भाजपा में अनुभव भले ही कुछ दिनों का है किंतु उनके जितना राजनैतिक अनुभव यहां किसी का नही है।
भाजपा सदैव अनुभव को तरजीह देती है,कृपाशंकर जी के भाजपा में आने से निश्चित ही पार्टी मजबूत हुई है।भले ही दिल्ली में बैठकर हम पूरे विश्व की बात करें किन्तु मन अपने जौनपुर में ही रहता है।उन्होंने कृपाशंकर आये हैं, नई रोशनी लाये हैं,का नारा दिया

कार्यक्रम के संयोजक भाजपा के उत्तर प्रदेश मीडिया पैनलिस्ट ओमप्रकाश सिंह ने कहा कि लोग पार्टी अपने फायदे के लिये बदलते हैं किंतु कृपाशंकर सिंह जी जो कांग्रेस के कद्दावर नेता थे
अपनी पार्टी की कश्मीर मुद्दे की नीति के चलते अपना विरोध जताया और पार्टी छोड़ दी,और लंबे समय तक विचार करके भाजपा के विचारों को आत्मसात करके पार्टी में आने का निर्णय किया।
सैकड़ो गाड़ियों के काफिले के साथ किया रोड शो
संकल्प सवेरा,जौनपुर। भाजपा की सदस्यता ग्रहण करने के बाद कृपाशंकर के अपने गृह जनपद में प्रथम आगमन पर उनके स्वागत के लिए पूरा शहर उमड़ पड़ा था। खुली जीप में जब कृपाशंकर सिंह जनपदवासियों का अभिवादन करने के लिये अपने समर्थकों के साथ निकले तो उनके पीछे सैकड़ो चार पहिया और दोपहिया वाहनों का काफिला जुड़ता चला गया।इस दौरान नगर के विभिन्न क्षेत्रों से जब उनका काफिला निकला तो लोगों ने पुष्प वर्षा करके उनका स्वागत किया।
https://youtu.be/ND2zZLrby8A
51 स्थानों पर तोरण द्वार बनाकर हुआ स्वागत
संकल्प सवेरा,जौनपुर।गृह जनपद जौनपुर में भाजपा की सदस्यता ग्रहण करने के बाद प्रथम आगमन पर कृपाशंकर सिंह के समर्थकों के द्वारा उनके स्वागत के लिये 51 स्थानों पर तोरण द्वार बनाये गए थे,जहाँ पर कार्यकर्ताओ द्वारा पुष्पगुच्छ व पुष्पवर्षा करके उनका भव्य स्वागत किया गया।
संकल्प सवेरा,जौनपुर । जलालपुर चौराहे पर शनिवार के दिन पूर्व गृह मंत्री का भाजपा मंडल के तत्वावधान में मंडल अध्यक्ष रणविजय सिंह के नेतृत्व में सैकड़ों कार्यकर्ताओं द्वारा महाराष्ट्र के पूर्व गृहमंत्री दिग्गज कांग्रेसी नेता का भाजपा मे शामिल होने के बाद प्रथम गृह जनपद आगमन पर गाजे बाजे के साथ भव्य स्वागत हुआ।
श्री सिंह बाबतपुर एयरपोर्ट से जौनपुर एक कार्यक्रम में सम्मिलित होने जा रहे थे। जाते समय जगह जगह श्री सिंह का भाजपाइयों द्वारा भव्य स्वागत किया गया इसी क्रम में जलालपुर चौराहे पर सैकड़ों भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा बाजे गाजे के साथ जलालपुर चौराहे पर स्वागत किया गया। जौनपुर सीमा में प्रवेश करते ही मकरा चौराहे पर जफराबाद विधायक डॉ हरेंद्र प्रसाद सिंह ने अपने समर्थको एवं कार्यकर्ताओं ने साथ स्वागत किया।इस अवसर पर जिला महामंत्री मनोज दुबे,जिलामंत्री राजेश सोनकर,
नवनिर्वाचित जिला पंचायत प्रतिनिधि आमोद सिंह रिंकू,उपेंद्र सिंह,राजेश यादव,धीरेंद्र सिंह,ज्ञानदास मौर्य,अरविंद दुबे,राजबहादुर दुबे,उमानाथ नागर,भैयालाल सरोज,चन्द्रशेखर मौर्य,विपिन मिश्रा,सत्यनारायण मौर्य,सौरभ गुप्ता,शशि दुबे,जितेंद्र मौर्य,संजय सिंह, विवेक सिंह,किशन,अंकित समेत सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।












