पूर्वांचल के तीन छात्रों को इसरो में इंटर्नशिप का अवसर
जौनपुर,संकल्प सवेरा। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के यू.एन.एस. इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी, जौनपुर के इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग विभाग के तीन छात्र नितेश कुमार, दीपक यादव और प्रमन चौरेसिया—को भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) के टेलीमेट्री ट्रैकिंग एंड कमांड नेटवर्क, लखनऊ केंद्र में इंटर्नशिप के लिए चयनित किया गया है। यह इंटर्नशिप उनके बी.टेक पाठ्यक्रम के प्रोजेक्ट कार्य का हिस्सा है।
छात्रों का यह चयन विभाग के शिक्षक डॉ. अजय कुमार मौर्य के मार्गदर्शन में हुआ, जिन्होंने तकनीकी तैयारी, दस्तावेज़ प्रक्रिया और परामर्श में महत्वपूर्ण योगदान दिया। विभागाध्यक्ष प्रो. रवि प्रकाश के अकादमिक नेतृत्व ने भी इस उपलब्धि को संभव बनाया।
इस अवसर पर विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. वंदना सिंह ने छात्रों को शुभकामनाएं देते हुए कहा, “इसरो जैसी प्रतिष्ठित संस्था में चयन होना छात्रों की मेहनत और शिक्षकों के समर्पण का परिणाम है। यह विश्वविद्यालय के लिए गर्व का विषय है।”
इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग विभाग ने समयबद्ध रूप से छात्रों के समस्त दस्तावेज, बायोडाटा एवं प्रोजेक्ट स्वीकृति पत्र इसरो को प्रेषित किए।
इस उपलब्धि पर विभाग के शिक्षकों—डॉ. रीतेश बरनवाल, डॉ. पी.सी. यादव, सुश्री पूनम सोनकर और डॉ. पारुल त्रिवेदी—ने छात्रों को बधाई दी और इसे विश्वविद्यालय की एक बड़ी उपलब्धि बताया।
यह इंटर्नशिप न केवल छात्रों के उज्ज्वल भविष्य का संकेत है, बल्कि पूर्वांचल विश्वविद्यालय की राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिष्ठा को भी सुदृढ़ करती है।