डीजे पर नाचने के दौरान मारपीट तीन लोग घायल
![]()
संकल्प सवेरा शाहगंज / जौनपुर कोतवाली क्षेत्र के अन्तर्गत ताखा पूरब गांव में एक बारात में डीजे पर नाचने के दौरान मारपीट हो गया। जिसमें तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर मौजूद लोगों ने घायलों को इलाज हेतु राजकीय चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। जहां पर सभी का प्राथमिक उपचार कराया गया।
क्षेत्र के उसरहिया भादी राजभर बस्ती से रविवार को क्षेत्र के ही ताखा पूरब गांव में बारात गया हुआ था। द्वारचार के दौरान घराती बाराती दोनों डीजे पर डांस करने के दौरान धक्का लगने के बाद गांव के ही कुछ दबंगों ने बारातियों को लाठी डंडे ईट पत्थर से मारने लगे। जिसमें भादी गांव निवासी 35 वर्षीय मोनू
राजभर 23 वर्षीय चन्द्रेश पुत्रगण राम सिजोर 40 वर्षीय छठू पुत्र छब्बू गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी घायलों को मौके पर मौजूद लोगों ने इलाज हेतु राजकीय चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार किया। वहीं पीड़ितों ने पुलिस को तहरीर दे दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की है।












