सात दिन के अन्दर तीन बच्चो की मौत
संकल्प सवेरा,मीरगंज।मछलीशहर ब्लाक के मेदपुर बनकट गाँव मे 6अगस्त को समारु मुसहर की लडकी लक्ष्मीना (7) की मौत हुई 9 अगस्त को चंचल मुसहर की लडकी झगडी (1) की मौत हुई और 10 अगस्त को चंचल की पुत्री रानी (4) की मौत हो गयी।
मौत होने से गाँव मे हडकम्प मच गया। इसकी जानकारी ग्राम प्रधान सुशीला के पति शेर बहादुर यादव को हुई तो उन्होंने स्वास्थ्य टीम को इसकी जानकारी दी जिसके बाद गुरुवार को मछलीशहर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र से डा. बीएल यादव के नेतृत्व मे स्वास्थ्य टीम पहुंच कर 58 लोगो की पहले कोविड -19 की जांच की जिसमे सभी की रिपोर्ट निगेटिव आयी उसके बाद शंकर (40) बिमार हाल मे मिला तो उसे एम्बुलेंस से इलाज के लिए मछलीशहर भेजा गया।
जांच टीम मे पंकज पाण्डेय, विजय मौर्या, आशा, मीरा यादव, मीना बिन्द सफाई कर्मी चन्द्रशेखर व राकेश यादव शामिल रहे। टीम ने दवा वितरण करके दवा का छिड़काव कराया तथा बिमारी से जागरूक किया गया।
डा. बीएल यादव ने बताया की मुसहरो द्वारा बासी भोजन खाने से फ्रुड प्वाइजनिंग के कारण मौत हुई।