खाली पड़े घर को चोरों ने बनाया निशानाए पचास हजार नकदी सहित डेढ लाख के सामान चुराये
थाना क्षेत्र के बमैला गांव की घटना
संकल्प सवेरा गौराबादशाहपुर (जौनपुर) थाना क्षेत्र के बमैला गांव में गुरुवार की देर रात किसी समय चोरों ने खाली पड़े घर को निशाना बनाया और घर में रखा हुआ पचास हजार नगद सहित लगभग डेढ़ लाख के सामानों पर हाथ साफ कर दिया।
आरोप है कि बमैला निवासी विनोद विश्वकर्मा का रिश्तेदार टिंकू विश्वकर्मा बमैला में किराए पर घर लेकर रहने आया था और किराए पर लिए गए मकान में अपना सामान रखकर गुरुवार की रात को अपने रिश्तेदार विनोद विश्वकर्मा के यहां चला गया। खाली पड़े हुए घर में छत के रास्ते घुसे चोरों ने घर में रखे हुए पचास हजार नगद और जेवर सहित लगभग डेढ़ लाख का सामान चुरा लिया।
घटना का पता शुक्रवार को दोपहर उस वक्त चला जब टिंकू विश्वकर्मा किराए पर लिए गए घर में अपना सामान व्यवस्थित करने के लिए गया। घटना की सूचना गौराबादशाहपुर थाने पर दे दी गई है।












