मुंगराबादशाहपुर , जौनपुर ।स्थानीय थाना क्षेत्र के तरहठी रोड पर कमालपुर गांव के निकट मंगलवार को दिन में 11 बजे एक अनियंत्रित बोलेरो ने टैम्पो को जोरदार टक्कर मार दिया जिससे टेम्पो में सवार तीन महिलाएं गम्भीर रूप से घायल हो गयी । बताते है कि जनपद प्रयागराज के सरायममरेज थानान्तर्गत सोरो बरियाराम निवासी 27 वर्षीय सरोजा देवी , 50 वर्षीय सोनिया , 48 वर्षीय बभनी देवी एक टैम्पो से अपने घर जा रही थी कि पीछे से आ रहे बोलेरो ने जोरदार टक्कर मार दिया जिससे टेम्पो में बैठी सरोजा , सोनिया व बभनी को गम्भीर चोटे आयी । ग्रामीणों ने 108 एम्बुलेन्स की सहायता से तत्काल तीनो महिलाओं को घायलावस्था में प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया जहाँ प्राथमिक उपचार के बाद सोनिया और बभनी को अस्पताल से छुट्टी दे दी गयी जबकि सरोजा देवी की हालत गम्भीर होते देख चिकित्साधिकारी ने बेहतर उपचार के लिए जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया । मौका पाकर बोलेरो चालकघटनास्थल से फरार हो गया ।












