ग्रामीणों की घेरेबन्दी के बावजूद चोर भागने में सफल
तहरीर के बावजूद मुकदमा दर्ज न होने पर ग्रामीणों में आक्रोश
संकल्प सवेरा,सुइथाकला|स्थानीय थाना क्षेत्र के अलग अलग गांवों में बीती रात चोरों ने तीन घरों को खंगालकर नकदी समेत लाखों का माल पार कर दिया|सूचना पर पहुंची पुलिस केवल पानी पर लाठी पीटती नजर आई|गौरतलब हो कि सोमवार की रात चोरों ने क्षेत्र के शेखाही व निवासी रामपाल सिह व सत्येन्द्र सिह तथा पड़ोसी व करीमपुर विन्द के रामतीरथ विन्द के घरों को खंगालकर जमकर चोरी की|चोरों ने शेखाही व मे जहाँ सत्येन्द्र सिह के यहाँ परिवारीजनो के जाग जाने के कारण चोरी करने में नाकामयाब रहे
वही उसी व के रामपाल के घर में अहाता कूद कर छत के रास्ते घर में घुसकर सो रहे परिवारीजनो के कमरों का बाहर से कुण्डी लगाकर कमरे में रखे अटैची व बाक्स आदि खोलकर सारा सामान खंगाल डाला| जिसमें18ग्राम की सोने की चैन और अंगूठी पर हाथ साफ कर लिया|उसके बाद इत्मीनान से घर में रखे पके आम का भी स्वाद लिया|इतने मे घर की महिला के शोर मचाने पर चोर खिड़की के रास्ते भाग निकले
वही पड़ोसी व करीमपुर विन्द मे रामतीरथ विन्द के घर को निशाना बनाते हुए घर के दीवाल को काटकर घर मे घुस गए|जहाँ चोरो ने तीन जोड़ी पायल,एक पायजेब,तीन जोड़ी कान का बाला,एक चांदी का करधन व कपड़े समेत घर मे रखे40हजार नकदी समेत लगभग तीन लाख रूपये का माल पार कर दिया|इसीदौरान घर मे किसी के होने की आहट पर परिवार वालों के शोर मचाने पर चोर भागने लगे|हालाँकि ग्रामीणों ने उन सबको पकड़ने का प्रयास किया
लेकिन वे माल समेत भागने में सफल रहे|भागने के दौरान ही चोरी वाले स्थान पर उन लोगो के द्वारा लाया गया एल्कोहल जैसे गन्ध का एक स्प्रे,थरमस सरीखे एक बाक्स में कुछ औजार तथा एक गमछा मिला|सूचना पर डायल112की पुलिस भी केवल पानी पर लाठी पीटती नजर आई|मामले मे पीड़ितों के द्वारा पुलिस को तहरीर दे दी गई
|लेकिन मुकदमा दर्ज न होने होने से ग्रामीणों में आक्रोश का भाव है|जबकि प्रभारी निरीक्षक देवीवर शुक्ला ने इस तरह की किसी भी घटना से अपने को अनजान बताया|