एक लाख चालीस हजार नकद के साथ चोरों ने किया सामान पार
संकल्प सवेरा मुफ्तीगंज गौराबादशाहपुर थाना के रामपुर बाजार में बिती रात चोरो ने किराना की दुकान में सेन काट कर एक लाख चालीस हजार रूपया नकद लगभग बीसों हजार रुपये का सामान उठा ले गये
मिली जानकारी के अनुसार गौराबादशाहपुर थाना के झारी का पुरा गांव निवासी अखिलेश यादव का रामपुर बाजार में किराने की दुकान है रोज की भांति अखिलेश दुकान बंद कर घर चले गये सुबह उनका भांजा आकर दुकान खोला तो देखा तो पीछे की दिवाल में सेन कटा है अपने मामा को फोन कर बुलाया तो मालूम हुआ
कि एक लाख चालीस हजार नकद सहित काजू ,बादाम, किसमिस, सरसों का तेल, रिफाइन सहित बीसों हजार का सामान उठा ले गये चोरी की सुचना गौराबादशाहपुर थाना पर देने पर मौके पर हल्का दरोगा संतोष कुमार अपने हमराहियों के साथ मौके पर पहुंच कर जांच पड़ताल करते हुए आवश्यक कार्यवाही में लग गये|