बदलापुर ! थाना क्षेत्र के शाहपुर गांव में चोरों ने बुधवार की रात चार घरों से ताला तोड़कर नगदी सहित लाखों रुपये का माल उड़ा दिया है। पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है। एक ही रात चोरी की चार घटनाओं से ग्रामीण दहशत में है।
गांव निवासी संग्राम यादव के घर में छत से अंदर जाकर चोर दो कमरों का ताला तोड़कर 1.65 लाख नगद सहित चार चेन, छः अंगूठी, दो करधन, छः लाकेट, नौ जोड़ा पायल, करधन दो, बाला एक, झुमका एक आयरन एक आदि लगभग पांच लाख कीमत के आभूषण पर हाथ साफ कर दिया है। बगल के सुरेश यादव के घर के दो कमरों का ताला तोड़कर तीन सोने सिकड़ी, तीन अंगूठी व एक छागल कीमत लगभग एक लाख रुपये पर हाथ साफ कर दिया। कुछ दूरी पर रायसाहब के घर से भी तीन बाली, दो झुमका, छः जोड़ी पायल, तीन फोफी कीमत लगभग एक लाख तो इनके बड़े भाई दूधनाथ यादव के बहु का कमरे का ताला तोड़कर एक सिकड़ी, एक झुमका एक अंगूठी, एक पायल व एक छागल उठा ले गये। सुबह सूचना मिलते ही डायल 112 सहित प्रभारी निरीक्षक देवी वर शुक्ल, चौकी इंचार्ज बृजेश तिवारी मौके पर पहुंच गये। दोपहर बाद डाग स्क्वायड टीम तथा फोरंसिक टीम भी घटना स्थल पर पहुँच कर जांच पड़ताल किया! डाक हैण्डलर रमाकांत ने शौर्य डाक को चोरी वाले घर में परीक्षण कराया! सूंघने के बाद वह घर के पीछे सौ मीटर जाकर धान के खेत में जाकर रुक गया। घटना से लोगों में दहशत व्याप्त है। प्रभारी निरीक्षक देवी वर शुक्ल ने बताया कि चोरी की घटना का बहुत जल्द खुलासा कर दिया जाएगा!