छत के रास्ते घर में घुसकर चोरों ने उड़ाए दस लाख के गहने व नकदी
मुंगराबादशाहपुर,जौनपुर ,संकल्प सवेरा। कोदहू गांव में बीती रात चोरों ने एक सुनसान मकान को निशाना बनाते हुए छत के रास्ते घर में घुसकर लाखों की चोरी की वारदात को अंजाम दिया। चोरों ने घर के अंदर रखे गहनों और नकदी समेत करीब दस लाख रुपये का माल चुरा लिया। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई है।
कोदहूं गांव निवासी डॉक्टर विकास मौर्य के घर में बीती रात अज्ञात चोरों ने निर्माणाधीन मकान के शटर का ताला तोड़कर अंदर प्रवेश किया। चोरों ने वहां रखी सीढ़ी की मदद से छत से नीचे उतर कर सभी कमरों के ताले तोड़े और अलमारियों के बॉक्स को खोलकर उसमें रखे कीमती गहने जैसे हार, चेन, चूड़ी, लॉकेट, मंगलसूत्र, करधनी, टप्स, बेस कीमती कपड़े और करीब 35 हजार रुपये नकद लेकर फरार हो गए।बताया जा रहा है कि घटना के समय घर में कोई भी मौजूद नहीं था। डॉक्टर विकास मौर्या वर्तमान में जलालपुर सीएचसी में शोध अधिकारी के पद पर कार्यरत हैं और अपने परिवार के साथ जौनपुर शहर में किराये के मकान में रहते हैं।
वहीं उनके भाई आकाश मौर्या का परिवार नोएडा गया हुआ है।सुबह जब ग्रामीण शौच के लिए जा रहे थे, तब उन्होंने मकान के पीछे सीढ़ी लगी देखी और संदेह होने पर डॉ. विकास को सूचित किया। विकास जब घर पहुंचे और दरवाजा खोला, तो भीतर का नजारा देख उनके होश उड़ गए। उन्होंने तत्काल पुलिस को सूचना दी।मौके पर पहुंची पुलिस ने घर का निरीक्षण कर साक्ष्य जुटाए और अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।घटना से गांव में भर का माहौल बना हुआ है।